बिहार में 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर: 5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, ATS के एडीजी भी बने पंकज दराद; देखें लिस्ट – Patna News

1
बिहार में 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर:  5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, ATS के एडीजी भी बने पंकज दराद; देखें लिस्ट – Patna News

बिहार में 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर: 5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, ATS के एडीजी भी बने पंकज दराद; देखें लिस्ट – Patna News

बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 17 अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के 4 अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

.

इनमें से 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि 5 को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में सभी बदलावों का ब्योरा दिया गया है।

पंकज दराद को नया टास्क

वर्तमान में ADG (विधि-व्यवस्था) और विशेष निगरानी इकाई के प्रमुख पंकज दराद को अब आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का भी एडीजी बनाया गया है। वे अपनी पूर्व की दोनों जिम्मेदारियों को भी संभालते रहेंगे।

पंकज दाराद को अब आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का भी एडीजी बनाया गया।

डॉ. अमित जैन और राकेश राठी को नई भूमिका

अपराध अनुसंधान विभाग में ADG (कमजोर वर्ग) के पद पर कार्यरत डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तकनीकी सेवाएं और संचार विभाग के साथ साइबर अपराध शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे आईजी राकेश राठी को अब विशेष शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें पूर्व के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त किया गया है।

रंजीत मिश्रा, बाबू राम और जयंत काम को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी

विशेष सशस्त्र बल के आईजी रंजीत कुमार मिश्रा को प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीआईजी कार्मिक बाबू राम को अब विशेष सशस्त्र बल के डीआईजी के तौर पर नई तैनाती दी गई है। जयंत काम, जो अपराध अनुसंधान में डीआईजी हैं, अब अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी का दायित्व भी निभाएंगे।

मानवजीत ढिल्लों से अतिरिक्त प्रभार हटाया गया

डीआईजी आर्थिक अपराध इकाई और मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे मानवजीत सिंह ढिल्लों को अब केवल मूल जिम्मेदारी ही सौंपी गई है। उनका अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है। वहीं, आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीआईजी राजीव मिश्रा को अब मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त कार्य भी सौंपा गया है।

मानवजीत ढिल्लों को मिली मूल जिम्मादेरी।

अन्य अधिकारियों की भी हुई तैनाती

अभय कुमार लाल, जो अपराध अभिलेख ब्यूरो में डीआईजी थे, को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में उप निदेशक बनाया गया है। तौहीद परवेज को रेल डीआईजी से हटाकर अपराध अनुसंधान का डीआईजी नियुक्त किया गया है। डीआईजी राजेंद्र कुमार भील को डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है।

दीपक रंजन, जो बीएसएपी-3 बोधगया में समादेष्टा हैं, अब बीएसएपी-17 बोधगया का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। पटना में एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर रहे राजीव रंजन-1 को आर्थिक अपराध इकाई में एसपी के पद पर भेजा गया है।

महिला अफसरों को अहम जिम्मेदारी

राजगीर पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक रहीं बीणा कुमारी को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी बनाया गया है। वहीं अशोक कुमार प्रसाद, जो बीएसएपी-12 और 15 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है।

ईओयू में नई टीम

रेल एसपी विनय तिवारी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के साइबर अनुसंधान एवं अभियानों का एसपी नियुक्त किया गया है। बीएसएपी-17 बोधगया के समादेष्टा चंद्र प्रकाश को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का भी तबादला

बिहार पुलिस सेवा के चार अफसरों की भी नई तैनाती की गई है। मानवाधिकार आयोग में एसपी पद पर तैनात ममता कल्याणी को बीएसएपी-10 पटना की समादेष्टा बनाया गया है और वे सीआईडी एसपी का कार्यभार भी संभालेंगी।

एसपी कार्मिक (वन) उपेंद्र प्रसाद को एसपी कार्मिक (दो) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, शशि शंकर कुमार, जो कार्मिक (दो) थे, अब बीएसएपी-12 भीम नगर सुपौल के समादेष्टा बनेंगे और बीएसएपी-15 का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। एसपी कुंदन कुमार को विधि-व्यवस्था विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News