अमित शाह समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश: पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की, दो अरेस्ट, चैट वायरल, तलाश में छापेमारी – Moga News

19
अमित शाह समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश:  पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की, दो अरेस्ट, चैट वायरल, तलाश में छापेमारी – Moga News

अमित शाह समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश: पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की, दो अरेस्ट, चैट वायरल, तलाश में छापेमारी – Moga News

केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत तीन नेताओं को मारने की चैट वायरल होने के बाद मोगा पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की एनएसए की अवधि बढ़ाए जाने के बाद, उसके समर्थक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की हत्या की साजिश रच रहे थे। यह वारदात

.

इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों की पहचान बलकार सिंह (न्यू मॉडल टाउन, खन्ना) और मोगा के नाबालिग के रूप में हुई है। यह सभी ग्रुप से जुड़े हुए थे। डीआईजी मोगा रेंज के डीआईजी अश्वनी कपूर ने कहा कि हम पंजाब की अमन-शांति को भंग नहीं होने देंगे। जल्दी ही सारे आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।

जो चैट लीक हुई, उसमें मुख्य रूप से तीन बाते चीजों का जिक्र है जो चैट लीक हुई, उसमें मुख्य रूप से तीन बाते चीजों का जिक्र किया गया है। ग्रुप में खन्ना के बलकार ने लिखा है – पहला बिट्टू का नंबर लुधियाना वाला है, जिसकी वजह से अमृतपाल सिंह खालसा जेल में है। दूसरा नंबर मजीठिया का है, जिसने अमृतपाल सिंह खालसा को गिरफ्तार करने के लिए दस करोड़ दिया है। तीसरे नंबर पर अमित शाह है, जिसने तीसरी बार भाई अमृतपाल पर एनएसए लगाई है।

फिर ग्रुप में पूछा गया गया कौन जाने के लिए तैयार है। संधूपवन लिखा है खालसा जी, मैं कील ही शहीदी प्राप्त करने के लिए तैयार हूं। कोई जत्थेबंदी है, जिन्होंने शहीदों के परिवार को संभाला है। इस चैट में 644 लोगों होने के शामिल होने के बात सामने आई है। इस ग्रुप में अधिकतर लोग तरनतारन, अमृतसर, बाबा बकाला के है। जालंधर, होशियारपुर सहित अन्य इलाकों के लो भी इसमें जुड़े है।

यह चैट सोशल मीडिया में वायरल हुई

एनएसए की अवधि बढ़ाने के बाद लीक हुई चैट दरअसल, 22 अप्रैल को अमृतपाल की एनएसए की अवधि पूरी हो रही थी। उसके नौ अन्य साथियों से एनएसए हटा दिया गया। इसके बाद उन्हें पंजाब की जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके समर्थकों को भी उम्मीद थी कि अमृतपाल भी जल्दी पंजाब आएगा। लेकिन इसी बीच, 19 अप्रैल को साफ हो गया कि अमृतपाल सिंह की एनएसए की अवधि एक साल बढ़ा दी गई। जिससे उसके परिजन व समर्थक आहत थे। इसी बीच, रविवार शाम “वारिस पंजाब दे” और “अकाली दल मोगा जत्थेबंदी” की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान आया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर एक्शन होना चाहिए। वहीं, 21 फरवरी को मजीठिया ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर अमृतपाल सिंह को शैतान कहा था। उन्होंने वह चैट भी मीडिया में रिलीज की थी।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन

इसके बाद सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक का बयान था कि इस मामले में शामिल लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा। किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब की सोशल बाउंडिंग बहुत मजबूत है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News