जबलपुर में हिंदू संगठनों ने घेरा एसपी ऑफिस: राघव देवाचार्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग – Jabalpur News h3>
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कुछ दिनों पहले संत राघव देवाचार्य जी पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इंस्टाग्राम पर सिर तन से जुदा करने की बात भी कही गई थी। संत पर की गई टिप्पणी के बाद साधु-संतो
.
इधर संत के अनुयायी पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने एसपी आफिस का घेराव किया। पुलिस ने जब बैरिकेट लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोग नाराज हो गए और जबरन एसपी आफिस में जा घुसे।
एसपी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी शुक्रवार शाम अंबेडकर चौक पहुंचे। यहां से पैदल एसपी ऑफिस का घेराव करने के लिए कूच किया। पुलिस ने बड़े-बड़े बैरिकेट रास्ते में खड़े कर दिए। जिससे नाराज सैकड़ों कार्यकर्ता बैरिकेट हटाते हुए अंदर जा घुसे। करीब एक घंटे तक संत राघव देवाचार्य के समर्थन और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हुआ। हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है, कि अगर जल्द ही सभी आरोपी जेल में नहीं पहुंचे तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जबलपुर एसपी ऑफिस के बाहर जुटे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि इस घटना की शुरुआत तब हुई थी, जब एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने जबलपुर की बूढ़ी माता मंदिर को लेकर अपशब्द कहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया, जिसका नाम मजीद है। भगवान पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी पर संत राघव देवाचार्य जी भी नाराज हुए और उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद से ही लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिलना शुरू हो गई। जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई, पर अभी तक सिर्फ चार आरोपियों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 25 से अधिक लोगों के नाम दिए गए हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जबलपुर में जो घटना हुई है, उसके लिए हिंदू समाज मे ही कमी है, जिस दिन हमारा समाज एक साथ हो जाएगा, तब ये लोग पनाह मांगेगें, और फिर ये पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश भागेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि संत राघव देवाचार्य जी अगर सरकार और उनके मंत्री, विधायक से नाराज है, तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है, आप स्वंय उनसे पूछ सकते है कि आखिर क्यों इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी यहां के सांसद, विधायकों ने संत जी के पास जाकर मुलाकात नहीं की।
एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि-
संत राघव देवाचार्य जी की शिकायत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले चार आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है। मदन महल थाना प्रभारी को संत जी के घर के आसपास थोड़ी-थोड़ी देर में गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं।