वाराणसी पुलिस ने होटल-गेस्ट हाउस में की छापेमारी: डीसीपी काशी जोन ने खुद चेक किए रजिस्टर, बोले- सेक्स रैकेट पर कार्रवाई के लिए की गई छापेमारी – Varanasi News h3>
वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन। परेड कोठी इलाके में की गयी छापेमारी।
वाराणसी में युवती से 7 दिन तक किए गैंग रेप के बाद लगातर पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है। उधर दूसरी तरफ होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, रेस्टुरेंट और स्पा सेंटर पर छापेमारी की जा रही है।
.
मंगलवार की देर रात एसीपी चेतगंज द्वारा क्षेत्र के विभिन्न होटलों और रेस्टुरेंट में छापेमारी के बाद बुधवार की दोपहर बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने काशी जोन की पुलिस टीम के साथ परेड कोठी और विजयानगरम मार्केट में स्थित होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान डीसीपी काशी और एसीपी चेतगंज ने भी होटलों के रजिस्टर खंगाले और पुलिस टीम ने कमरों की तलाशी लिया। इस दौरान संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी रूम न दें। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए। लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इस छापेमारी के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पहले देखें छापेमारी से जुड़ी तीन तस्वीरें…
छापेमारी के दौरान भारी पुलिस फ़ोर्स रही तैनात।
चेक किए गए होटलों के रजिस्टर। देखे गए आधार कार्ड।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने इंस्पेक्टर सिगरा के साथ खंगाले लॉज और होटलों के कमरे।
दोपहर बाद धमकी पुलिस, मचा हड़कंप डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के साथ चेतगंज थाना और सिगरा थाने की पुलिस फोर्स अचानक कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजयानगरम मार्किट पहुंची तो हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ आये अधिकारियों ने होटल, लॉज और रेस्टुरेंट के साथ ही साथ गेस्ट हाउस में चेकिंग शुरू कर दी। सभी के रजिस्टर चेक किए जाने लगे। वहीं पुलिस फोर्स ने होटल, लॉज, गेस्ट हाउस के सभी कमरे देखे और तलाशी ली। साथ ही रेस्टुरेंट को भी देखा।
होटलों में चल रहा सेक्स रैकेट हो रहे अपराध डीसीपी काशी जोन ने बताया – हाल ही में वाराणसी में हुई घटनाओं के बाद पता चला कि होटलों और लाजों में नशे का व्यापार चल रहा है। और अवैध सेक्स रैकट भी चलाए जा रहे हैं। इनपर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जा रही है। कहीं पर भी अगर अंडर एज कपल को इंट्री दी गयी हो। या अनमैरिड कपल मिल रहे हैं। उन होटलों पर कार्रवाई की जा रही है जहां दो से तीन घंटे के लिए होटल में रूम मिल रहे हैं।
हुक्काबार के संचालन पर रखी जा रही नजर डीसीपी ने बताया- की हुक्काबार की बात सामने आयी है। ऐसे में हुक्काबारों पर नजर रखी जा रही की वहां नशे और सेक्स को न परोसा जाए। इसके लावा जो भी होटल और लॉज बिना आईडी के एक से दो घंटे के लिए रूम दे रहे हैं। उनपर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 100 से अधिक होटल, लॉज और स्पा सेंटर और हुक्काबार पर कार्रवाई की जा चुकी है।