नपा की आर्थिक मदद के लिए मंत्री से मिलीं अध्यक्ष: धार नपा को विशेष निधि और स्टाम्प ड्यूटी की राशि दिलाने की मांग – Dhar News

1
नपा की आर्थिक मदद के लिए मंत्री से मिलीं अध्यक्ष:  धार नपा को विशेष निधि और स्टाम्प ड्यूटी की राशि दिलाने की मांग – Dhar News

नपा की आर्थिक मदद के लिए मंत्री से मिलीं अध्यक्ष: धार नपा को विशेष निधि और स्टाम्प ड्यूटी की राशि दिलाने की मांग – Dhar News

धार नगर पालिका की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नपा अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने बुधवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की।

.

अध्यक्ष बोड़ाने ने मंत्री को तीन अलग-अलग मांगों का आवेदन सौंपा। पहली मांग विशेष निधि मद के तहत आर्थिक सहायता की रही। दूसरी मांग में उन्होंने वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक की बकाया स्टाम्प ड्यूटी के भुगतान को प्राथमिकता से दिलवाने की अपील की।

इसके अतिरिक्त नगर की साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अध्‍यक्ष ने नगर पालिका में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर शीघ्र नियुक्ति की भी मांग की।

विशेष निधि मद आवंटन की मांग अध्‍यक्ष द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि नगर पालिका को विगत 4 से 5 वर्षों से विशेष निध‍ि मद अंतर्गत निकाय राशि प्राप्‍त नहीं हुई है। निकाय अंतर्गत कई विकास कार्य प्रस्‍तावित हैं। वर्तमान में नगर पालिका की वित्तीय स्‍थि‍ति भी ठीक नहीं है। विशेष निधि मद अन्तर्गत आकस्मिक प्रायोजन एवं विकास कार्यों हेतु पात्रता अनुसार राशि 2.50 करोड़ रुपए का अनुदान नगर पालिका धार को उपलब्‍ध कराया जाए।

निकायों की स्‍टाम्‍प ड्यूटी का हो भुगतान दूसरे आवेदन में अध्‍यक्ष ने बताया कि नगर पालिका पर‍िषद धार सीमा क्षेत्र में खरीदी-ब‍िक्री पर लगने वाली स्‍टाम्‍प डयूटी की राशि वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक पात्रता अनुसार प्राप्त नहीं हुई है। पूर्व में भी निकाय द्वारा राशि की मांग की गई थी जिससे निकाय की वित्तीय स्थिति अत्यंत खराब है।

निकाय अन्तर्गत मुलभूत सुविधा- कर्मचारियों के एरियर, वेतन, पैंशन अंशदान, जी.पी.एफ, ई.पी.एफ, आउटसोर्स कर्मी वेतन व निकाय द्वारा किये गए विकास कार्यों का भुगतान किया जाना लंबित है। निकाय की वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक स्टाम्प ड्युटी शेष राशि दस करोड़ अठहत्तर लाख छत्तीस हजार सात सौ इकसठ रुपए निकाय को भुगतान किया जाए।

स्‍वास्‍थय अधिकारी के पद पर नियुक्ति की मांग अध्‍यक्ष ने बताया कि नगर पालिका में स्‍वास्‍थय अधि‍कारी का पद विगत 6 वर्षों से रिक्‍त है। स्‍वास्‍थय अधि‍कारी का पद रिक्‍त होने से स्‍वच्‍छ भारत मिशन के कार्य व नगर में स्‍वच्‍छता संबंधी कार्यों को सम्‍पादन करने में परेशानी आ रही है। वर्तमान में स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी का दायि‍त्‍व सफाई दरोगा द्वारा किया जा रहा है। इस पद पर स्‍वास्‍थ्य अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News