सहारनपुर में 14 प्रिंसिपल का वेतन रोका गया: स्कूल चलो अभियान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, 40 प्रतिशत तक रही अनुपस्थिति – Saharanpur News h3>
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 प्रिंसिपल का वेतन रोका।
सहारनपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की गिरती उपस्थिति पर शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा यह कार्रवाई तब की गई जब बार-बार निर्देश
.
40 फीसदी तक कम रही उपस्थिति जिले के कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 40 प्रतिशत से भी कम पाई गई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
खंड शिक्षा अधिकारी गंगोह का भी रोका डीएम मनीष बंसल ने ‘स्कूल चलो अभियान’ में लापरवाही बरतने और शैक्षिक गुणवत्ता में खामियां मिलने के चलते खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) गंगोह का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि गंगोह क्षेत्र में अभियान के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही सामने आई है और स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी मानकों के अनुरूप नहीं मिला। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
1438 स्कूलों में दो लाख बच्चे जिले में कुल 1438 बेसिक स्कूल संचालित हैं, जिनमें लगभग दो लाख छात्र पंजीकृत हैं। परंतु हाल के निरीक्षण में सामने आया कि कई स्कूलों में उपस्थिति का आंकड़ा 40% से भी नीचे पहुंच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चों की उपस्थिति मात्र एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पहलू है।
यदि छात्र स्कूल नहीं आएंगे, तो उनका शैक्षिक विकास बाधित होगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा। ये है कम अटेंडेंस की सूची
1. यूपीएस रामकिशन परमहंस (नगर) – 9.14% 2. प्राथमिक विद्यालय मदरसा (नगर) – 30.38% 3. यूपीएस नजोली (बलियाखेड़ी) – 33.02% 4. यूपीएस काटला नवीन (सरसावा) – 33.11% 5. पीएस घटेड़ा (सरसावा) – 33.33% 6. यूपीएस दाबकी जौनरदर (बलियाखेड़ी) – 36.71% 7. यूपीएस अंबेहटा शेख (देवबंद) – 36.84% 8. यूपीएस घटेड़ा (सरसावा) – 37.80% 9. पीएस जंधेड़ा (गंगोह) – 38.46% 10. यूपीएस चौरा खुर्द (पुंवारका) – 38.53% 11. यूपीएस दूधगढ़ (सरसावा) – 39.10% 12. यूपीएस हसनपुर बलसवा (बलियाखेड़ी) – 39.44% 13. यूपीएस कमेशपुर (पुंवारका) – 39.44% 14. यूपीएस बेहट (सढ़ोली कदीम) – 39.91