बेगूसराय में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन: ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले प्रतिरोध मार्च, कहा- नहीं चलेगा झूठा आंसू – Begusarai News h3>
वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले बेगूसराय में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। यह प्रतिरोध मार्च एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव एवं ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के जिलाध्यक्ष अमीन हमजा के नेतृत्व में निकाला गया है। सुरक्षा
.
मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों का यह प्रतिरोध मार्च जीडी कॉलेज से शुरू हुआ तथा पटेल चौक, कर्पूरी स्थान चौक, टेढ़ीनाथ चौक, सदर अस्पताल, नगर निगम, नवाब चौक होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार कैंटीन चौक पहुंचा। इस दौरान प्रतिरोध में शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यह काला कानून है, जिसे हर हाल में वापस लेना होगा।
प्रतिरोध मार्च में जुटी भीड़।
राज्य सचिव बोले- आंसू बहा रहे हैं, झूठा आंसू नहीं चलेगा
ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राज्य सचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पास किए गए विधेयक को खारिज करने के लिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं। पूरे राज्य और देशभर में अभियान चलाया गया है। इसके बाद आज बेगूसराय में प्रतिरोध मार्च कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अनुरोध कर रहा हूं कि इस कानून को वापस ले लीजिए नहीं तो अल्पसंख्यक समुदाय रोड पर रहेंगे।
हम सब इस बिल को वापस लेने तक लगातार लड़ते रहेंगे। यह हमारे इज्जत और आबरू की बात है, मातृभूमि और संविधान को बचाने की बात है। तमाम अल्पसंख्यक के अधिकारों की बात है। बौद्ध मंदिरों पर हिंदू ने कब्जा कर लिया, नरेंद्र मोदी उसे नहीं हटाते हैं। दूसरे धर्म के लोगों को भी तंग कर रहे हैं। ईसाइयों के ऊपर हर रोज हमला हो रहा है, मदरसों पर भगवा झंडा फहरा रहे हैं।
इन तमाम मुद्दों को लेकर हम लोग संघर्ष कर रहे हैं। इस देश के अंदर नरेंद्र मोदी की सरकार फॉसिस्ट सरकार है। इस सरकार को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, यह कानून वापस लेना होगा। आज हक की बात वह कर रहे हैं जो मुसलमान की औरतों को बेइज्जत कर रहे हैं, जो मस्जिदों पर ताला लगवा रहे हैं, जो कब्रिस्तान में बुलडोजर चलवा रहे हैं, जो मुसलमान के बाल-बच्चे को रोजगार से अलग-अलग कर रहे हैं। वह आंसू बहा रहे हैं, झूठा आंसू नहीं चलेगा।
वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को बताया झूठा कानून
AISF के राष्ट्रीय सचिव और ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के जिला अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि यह काला कानून है, जिसे मोदी द्वारा जबरदस्ती थोपा जा रहा है। भाजपा के घटक दल मुसलमान का वोट लेते हैं। लेकिन जब मुसलमान के हक और अधिकार की बात है तो उन्होंने भाजपा के इस काले बिल का समर्थन किया। यह काला कानून देश के संविधान के अनुच्छेद- 14 और 36 का उल्लंघन है।
इसलिए ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ प्रदर्शन कर रहा है। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि आपको यह बिल वापस लेना होगा, हमारा संगठन आज तक शांतिपूर्ण संगठन कर रहा है। आगे हम लोग आर-पार का रास्ता अख्तियार करेंगे, एनडीए जो घटक दलों समर्थन किया है, हम उनका पोल खोलने का काम करेंगे, आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देना होगा।