तीन दिवसीय राष्ट्रीय हर्निया कांफ्रेंस में जुटे देशभर के डॉक्टर: ऑपरेशन में होने वाली जटिलताओं के बारे में विशेषज्ञों ने बताया, पढ़िए रिपोर्ट – Kanpur News h3>
पत्रकारों को जानकारी देते वरिष्ठ सर्जन।
कानपुर सर्जिकल क्लब व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंडोसर्जनस व एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश, के तत्वाधान में एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय हर्निया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
.
इसका विषय फेलोशिप इन एडवांस हार्निया सर्जरी (FALS Hernia) था। इसमें पूरे विश्व में सबसे ज्यादा होने वाली हर्निया की बिमारियों ऑपरेशन से संबंधित जटिलताओं और सुरक्षित विधि से ऑपरेशन की तकनीकियों के विषय में देश के विभिन्न स्थानों से आए प्रसिद्ध सर्जन ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
मरीजों की एडवांस दूरबीन हर्निया सर्जरी होगी
FALS Hernia कांफ्रेंस के ऑर्गनइजिंग चेयरमैन डॉ. जीडी यादव ने बताया की कांफ्रेंस के अंतर्गत 15 से 20 निर्धन मरीजों की एडवांस दूरबीन हर्निया सर्जरी 13 अप्रैल को निःशुल्क की जाएंगी। इसके लिए पंजीकरण 3 से 10 अप्रैल तक सर्जरी विभाग किए गए।
कानपुर सर्जिकल क्लब के अध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया की लगातार सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिकीकरण व नित बदलते टेक्नोलॉजी से सभी सदस्यों को अपडेट करता है।
यूपी में पहली बार हो रही ऐसी कॉफ्रेंस
कानपुर सर्जिकल क्लब के चीफ पैट्रन व प्रदेश के सर्जन डॉ. शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश आधुनिक चिकित्सा व नए चिकित्सा प्रणालियों में लगातार प्रगति कर रहा है।
आयोजन सचिव डॉ. शिवांशु मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे 3 दिन चलने वाले FALS Hermia प्रोग्राम उन सभी शल्य चिकित्सकों के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा जो आधुनिक हर्निया सर्जरी में निपुणता हासिल करना चाहते है।
300 डॉक्टर जुड़े
इस कांफ्रेंस में पूरे देश से करीब 300 से ज्यादा सर्जन हिस्सा ले रहे है, जिन्हें राष्ट्रीय ख्याति का हर्निया सर्जन कांफ्रेंस के पहले 2 दिन लेक्चर, पैनल डिस्कशन, एंडोट्रानेर्स होगा। तीसरे दिन हर्निया ऑपरेशन की आधुनिकतम ऑपरेशन व इसकी जटिलताओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा।
ये प्रसिद्ध डॉक्टर हुए शामिल
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. शिवांशु मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में सारे देश से लेप्रोस्कोपी के विद्वान दिल्ली के डॉ. प्रदीप चौबे, चेन्नई से सेथिल मीनाक्षी सुंदरम होसूर, डॉ. एम कनागवेल, आंध्र प्रदेश के डॉ. गनी NEWS4SOCIALराव राजमुंदरी, डॉ. सुषमा सुरपनेनी, मुंबई की डॉ. निधि खंडेलवाल, अहमदाबाद की डॉ. प्रिया कोपर, दिल्ली के डॉ. दीप गोयल, डॉ. तरूण मितत, आंध्र प्रदेश के डॉ. समीर रंजन नायक आदि लोग शामिल हुए हैं।