सुपरस्टार हसीना के सामने रखी शर्त, अमिताभ बच्चन के आगे उतारना था टॉप – News4Social

18
सुपरस्टार हसीना के सामने रखी शर्त, अमिताभ बच्चन के आगे उतारना था टॉप – News4Social


सुपरस्टार हसीना के सामने रखी शर्त, अमिताभ बच्चन के आगे उतारना था टॉप – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित।

80-90 के दशक में एक से बढ़कर एक हीरोइनों का बॉलीवुड पर कब्जा रहा। बला की खूबसूरत और टैलेंट की खान इस दौर में देखने को मिलीं। कई हीरोइनें ऐसी भी हुईं जिनके नाम पर दर्शक फिल्म देखने पहुंचते थे। आज एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करेंगे। सुपरस्टार्स एक्टर की तरह ही इस हीरोइनों ने भी पहचान बनाई और इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग के जरिए ही इन्हें भी सुपरस्टार का दर्जा मिला। लगातार कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए ये जानी जाती थी। इनकी एक्टिंग लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी और इनकी डांस स्किल भी शानदार थी। हर फिल्म मेकर इन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बनाना चाहता था, लेकिन एक बार इनके सामने अजीब शर्त रखी गई थी। इस फिल्म में ये अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही थी और टीनू आनंद इस फिल्म के निर्देशक थे। 

ये थी हीरोइन

क्या आप समझ पाए कि हम किस हीरोइन के बारे में बात कर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती माधुरी दीक्षित हैं। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन एक ऐसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक ने एक्ट्रेस को उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया था। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन के कहने के बाद भी इस निर्देशक ने किसी की नहीं सुनी और माधुरी से साफ कह दिया कि या तो वो सीन करें या फिर फिल्म छोड़ दें।

इस फिल्म में साथ आए थे माधुरी-अमिताभ

यह बात साल 1989 की है। उस समय टीनू आनंद ने आमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को ‘शनाख्त’ के लिए साइन किया था। दोनों ही फिल्म में लीड रोल निभा रहे थे। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘कालिया’ और ‘शहंशाह’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में पहले ही काम किया था। यह उनकी साथ में तीसरी फिल्म थी। इस फिल्म में उनकी माधुरी दीक्षित से तीखी बहस हुई थी। दोनों के बीच बहस इतनी तीखी थी कि उन्होंने माधुरी को फिल्म से लगभग निकाल ही दिया था। अब ये बहस किस बारे में थी इस पर खुद टीनू आनंद ने बात की और रेडियो नशा के सामने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने उस सीन को याद किया जिसमें अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे हैं। वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं। ऐसे में माधुरी को बीच में आकर कहना पड़ता है, ‘जंजीरों में बंधे आदमी पर हमला क्यों, जब सामने एक महिला खड़ी है।’

Amitabh bachchan madhuri dixit

Image Source : INSTAGRAM

फिल्म का सीन।

नहीं माना डायरेक्टर

टीनू ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले माधुरी को पूरा सीन समझाया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार अपना ब्लाउज उतारना होगा। हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे। और मैं घास के ढेर या किसी चीज के पीछे कुछ नहीं छिपाऊंगा। क्योंकि तुम खुद को उस आदमी के लिए निछावर कर रही हो जो तुम्हारी मदद करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं। वह इस सीन के लिए राजी हो गईं।’

न नुकुर करके भी तैयार हो गईं माधुरी

तब टीनू ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन जब यह सीन शूट होना था, तब माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था। आगे टीनू आनंद कहते हैं, ‘मैंने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि टीनू मैं यह सीन नहीं करना चाहती। मैंने कहा कि मुझे खेद है क्योंकि तुम्हें यह सीन करना है। उन्होंने आगे कहा कि नहीं, मैं यह नहीं करना चाहती। जवाब में मैंने कहा कि ठीक है, पैक अप करो, फिल्म को अलविदा कहो। मैं अपनी शूटिंग बंद कर दूंगा।’ टीनू अमिताभ की बात सुनने को भी तैयार नहीं थे। बाद में अमिताभ बच्चन ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘रहने दो, तुम उनसे बहस क्यों कर रहे हो? अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो… मैंने कहा कि अगर उन्हें आपत्ति थी तो उन्हें फिल्म साइन करने से पहले ही ऐसा कर लेना चाहिए था।’ माधुरी ने वह सीन किया। बाद में माधुरी के पीए ने टीनू से कहा कि वो सीन करने के लिए राजी हैं।

Latest Bollywood News