सहकारिता से चलेंगे पेट्रोल पम्प और जनऔषधि केंद्र: केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे 13 अप्रेल को शुरुआत, सहकारिता मंत्री ने किया रिव्यू – Bhopal News h3>
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास के दौरान एमपी में सहकारिता के माध्यम से पेट्रोल पंप संचालन की शुरुआत होगी। इसके साथ ही कटनी में जन औषधि केंद्र के लिए ड्रग लाइसेंस देने और मंडला में कोदो कुटकी के ग्रेडिंग प्लांट की स्थापना के लिए 60 लाख र
.
रवीन्द्र भवन में 13 अप्रैल को राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाएं एवं जन सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन न केवल सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि आने वाले समय की दिशा और दशा तय करने का भी माध्यम बनेगा। राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के दौरान सहकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों) के व्यवसाय विविधीकरण के अंतर्गत हुए प्रयासों की लघु फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी।
सम्मेलन में होंगे ये कार्यक्रम
- चिह्नित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिए स्वीकृत ऋण पत्रों का वितरण।
- पैक्स बांगरोद जिला रतलाम को धर्मकांटा स्थापना के लिए ₹15 लाख का प्रोजेक्ट ऋण (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, रतलाम)।
- पैक्स मेहदवानी जिला मंडला को कोदो-कुटकी ग्रेडिंग प्लांट स्थापना हेतु ₹60 लाख का प्रोजेक्ट ऋण (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, मंडला)।
- पैक्स गोगांवा, जिला खरगोन को सुपर मार्केट निर्माण हेतु ₹120 लाख का ऋण (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम)।
- चिह्नित दुग्ध सहकारी संस्थाओं को माइक्रो एटीएम का वितरण, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।
- नए सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, जिससे वे खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
- एचपीसीएल द्वारा पैक्स सुसनेर, जिला आगर मालवा को पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई प्रदान किया जाएगा।
- पैक्स सांची, जिला रायसेन और मेजेस्टिक ग्रुप, मंडीदीप के बीच पूसा बासमती धान के कल्टीवेशन और प्रिक्योरमेंट हेतु सीपीपीपी के अंतर्गत एग्रीमेंट किया जाएगा।
- जन औषधि केंद्र, पैक्स कुआं, जिला कटनी को ड्रग लाइसेंस का वितरण भी किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सस्ती एवं सुलभ दवाएं उपलब्ध होंगी।