आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक और मौत: जिले में झुलस चुके हैं एक दर्जन लोग गुरुवार को तीन लोगों की गई थी जान – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की हो चुकी है मौत एक दर्जन से अधिक लोगों का चल रहा है इलाज।
आजमगढ़ जिले में गुरुवार को बारिश और तेज आंधी पानी आने के कारण आकाशीय बिजली गिरने से तीन मौत का मामला सामने आया है। वहीं लगभग एक दर्जन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए हैं।
.
जिनमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस बारिश के कारण खेत पड़े गेहूं के बोझ की फसल भीग गई। फसलों की काफी नुकसान होने की संभावना है। हालांकि एक दिन पूर्व भीषण गर्मी और तीखी धूप से लोग परेशान थे। वहीं जिले के अहरौला व सरायमीर तथा मेंहनगर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई। वहीं मेंहनगर में 3 लोग, सदर तहसील क्षेत्र में 4 लोग तथा सगड़ी तहसील क्षेत्र में 2 लोग बिजली की चपेट में आने से घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की सीमा पर सेहरी गांव में भट्ठा पर काम कर रहे 6 मजदूर और एक बच्ची समेत 7 लोग आकाशीय बिजली में झुलस गये। जिन्हें जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मच गया है।
आजमगढ़ के सरायमीर के रहने वाले मोहम्मद जाकिर की मौत।
इन लोगों की हुई मौत
बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में बिजली गिरने से दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरिडीह गांव निवासी मो.जाकिर (65 वर्षीय) की मौत हो गई। वह नोनारी कंकाली बस्ती में अपनी बेटी के यहां गये थे।
आजमगढ़ की अंजू देवी की।मौत।
तो वहीं अहरौला थाना क्षेत्र में रेडहा गावं निवासी एक युवती अंजू यादव जो भूसा लेकर अपनी मां के पास से कुछ कदम दूर ही पहुंची थी कि अचानक बिजली गिरी। मां के जोर-जोर चीखने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और संजू को तुरंत अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आजमगढ़ के मेहनगर के रहने वाले संदीप पांडे की बिजली गिरने से मौत।
वहीं तीसरी घटना जिले में मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा खालसा में दशगात्र का कर्म करा रहे 35 वर्षीय संदीप पांडेय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल मौत हो गई।
जबकि वहीं 3 अन्य लोग प्रवेश यादव, अवधेश यादव व आजाद यादव घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसी प्रकार सदर तहसील क्षेत्र के घनवार गांव में 4 लोग शिवानी, शबनम, मनीषा व नंदिनी बिजली की चपेट में आ गई। वहीं सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा जादिद गांव में दो लोग अमेरिका तथा गोविंद बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये।
आजमगढ़ में ईंट भट्ठे पर बिजली गिरने से सात मजदूर झुलसे
सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार चल रहा है। जबकि आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर की सीमा पर सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। जिसमें रेशमा देवी (35), लक्ष्मी देवी (15), मनीषा (55), रामबेरी (40), विजयपाल (30), पूनम (25) सहित कविता (5 वर्षीय) कुल 7 झुलस गये। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इनका भी इलाज चल रहा है।