बेटी ने लव मैरिज की, पिता ने आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा, पूरा परिवार नष्ट हो गया – Gwalior News

25
बेटी ने लव मैरिज की, पिता ने आत्महत्या:  सुसाइड नोट में लिखा- किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा, पूरा परिवार नष्ट हो गया – Gwalior News

बेटी ने लव मैरिज की, पिता ने आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा, पूरा परिवार नष्ट हो गया – Gwalior News

बेटी के लव मैरिज से आहत पिता ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड। परिजन ने बेटी के ससुर को पीटा।

.

यह लाइनें उस सुसाइड नोट की हैं, जिसे एक बेटी के पिता ने खुद को गोली मारने से पहले लिखी थीं। पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ बेटी के भागकर शादी करने से ग्वालियर का दवा कारोबारी इस कदर आहत हुआ कि उसे अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं सूझा। उसने अपना दर्द सुसाइड नोट में उडे़कर रख दिया। लिखा-

मैं एक बार फिर कहता हूं कि आर्य समाज की शादी मान्य नहीं होती तो कोर्ट फिर कैसे बालिका को उसके (प्रेमी) साथ भेज सकता है। इससे हमारा पूरा परिवार नष्ट हो गया है। किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा।

QuoteImage

बेबस पिता ने शायद आत्महत्या की स्क्रिप्ट चार दिन पहले ही अपने मन में उस समय लिख ली थी, जब कोर्ट में बेटी ने उसका हाथ छोड़कर हमेशा के लिए प्रेमी का हाथ थाम लिया था। मृतक बेटी को बेटे से ज्यादा चाहता था।

उसकी शादी को लेकर कई सपने देखे थे, लेकिन इस घटना के बाद वह टूट गया। तीन दिन से मायूस घूम रहा था। किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह खुद को गोली मार लेगा।

सुसाइड के बाद बेड पर पड़ा व्यापारी का शव

पहले जानिए, क्या था पूरा मामला?

पड़ोसी से अफेयर, शादी कर चुकी थी बेटी ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बुधवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ पड़ा था। गोली कनपटी पर लगी थी।

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया, ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल की बेटी हर्षिता (20) 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले आनंद प्रजापति के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था। उसने पड़ोसी आनंद प्रजापति से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।

प्रेमी के साथ बेटी के जाने से डिप्रेशन में थे पिता जब पुलिस ने हर्षिता को कोर्ट में पेश किया तो वह पिता के साथ नहीं जाना चाहती थी। जिस पर उसे मामा-मामी के साथ भेज दिया गया। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी द्वारा अपने पति के पक्ष में बयान देने और उसके साथ जाने से पिता ऋषिराज डिप्रेशन में आ गए थे।

ऋषिराज भैरो बाबा मंदिर के पास रहते थे। नाका चन्द्रबदनी पर उनकी बाबू मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। बुधवार रात खाना खाने के बाद ऋषिराज अपने कमरे में चले गए।

राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर फायर किया रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर फायर कर लिया। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की थी।

घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

बेटी के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर सुसाइड नोट मृतक व्यापारी का एक सुसाइड नोट सामने आया है। उन्होंने बेटी हर्षिता के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर यह नोट लिखा है। इसमें उन्होंने बेटी के प्रेम विवाह से आहत होने की बात कही है। ऋषिराज जायसवाल ने लिखा-

QuoteImage

मैं उन दोनों (आनंद और बेटी हर्षिता) को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार दूं। भारत का संविधान भी गलत है, जो लड़कियों के बालिग होने पर पिता से उसके सारे अधिकार छीन लेता है। हर्षिता बेटा तूने यह अच्छा नहीं किया। अपना ख्याल रखना।

QuoteImage

बेटी के ससुर को घर से खींचकर निकाला और घसीटते हुए सड़क पर लाकर जमकर पीटा।

व्यापारी की मौत से आक्रोश, बेटी के ससुर को पीटा दवा व्यापारी के सुसाइड के बाद से परिजन आक्रोशित हैं। गुरुवार शाम को उन्होंने पड़ोस में रहने वाले व्यापारी की बेटी के ससुर को घर से खींचकर निकाला और घसीटते हुए सड़क पर लाकर जमकर पीटा। जिससे वह बेहोश तक हो गए।

आक्रोशित परिजन यही कह रहे थे कि तेरे कारण पूरा घर बर्बाद हो गया है। स्थानीय लोगों ने पड़ोसी को पीट रहे आक्रोशित परिजन को रोका और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

पीड़ित परिजन ने मीडिया से भी की बदसलूकी इस घटनाक्रम के दौरान जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो मृतक व्यापारी के परिवार वाले आक्रोशित थे और उन्होंने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की। धक्का-मुक्की में एक कैमरामैन का कैमरा टूट गया है, जबकि एक रिपोर्टर के कपड़े तक फट गए थे। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया-

QuoteImage

दवा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की बेटी पड़ोसी युवक के साथ चली गई थी। दोनों ने शादी कर ली थी। उसे इंदौर से बरामद कर कोर्ट में पेश किया था। यहां उसने अपने पति के पक्ष में बयान दिए थे। जिसके बाद कोर्ट ने उसकी सुपुर्दगी पति को दी थी। इससे आहत पिता ने यह कदम उठाया है।

QuoteImage

ये खबर भी पढ़ें-

ग्वालियर में व्यापारी ने गोली मारकर सुसाइड किया

संजू ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ पड़े थे। गोली कनपटी पर लगी थी। घटना बुधवार देर रात की है। पढ़ें पूरी खबर…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News