सपा कार्यालय में ईद और होली मिलन का आयोजन: अखिलेश बोले, कुछ लोगों को समझ नहीं आती मोहब्बत की भाषा – Uttar Pradesh News

28
सपा कार्यालय में ईद और होली मिलन का आयोजन:  अखिलेश बोले, कुछ लोगों को समझ नहीं आती मोहब्बत की भाषा – Uttar Pradesh News

सपा कार्यालय में ईद और होली मिलन का आयोजन: अखिलेश बोले, कुछ लोगों को समझ नहीं आती मोहब्बत की भाषा – Uttar Pradesh News

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यालय में ईद और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने अखिलेश याद

.

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा, “हिंदुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है, जिसमें हिंदू भी रहता है, मुसलमान भी रहता है। यह आयोजन पूरे देश को यह संदेश देता है कि हम सब एक हैं। समाजवादी पार्टी ने इस मंच के जरिए नफरत को खत्म कर प्रेम और एकता का यज्ञ कर लिया है।” उन्होंने सभी से इस भावना को आगे बढ़ाने की अपील की।

धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “आओ तुम भी पास आओ, रौशनी में नहला दें, जिसको छू लिया हमने, आसमां बना डाला।” वहीं, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले रहमान ने कहा, “सपा ने इस मंच के जरिए यह बता दिया कि इसे ही गुलदस्ता कहते हैं, इसे ही हिंदुस्तान कहते हैं।”

लखनऊ के बिशप गेराल्ड ज्हान मैथाइस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “अखिलेश यादव ने हमें बुलाया और इस आयोजन के लिए उनका धन्यवाद। ईद और होली मिलन के मौके पर हम सब साथ मिलकर जिएं। मजहब, जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है, लेकिन हमें एक साथ आना चाहिए। बाइबिल में लिखा है कि सभी लोग एक समान जिएं।”

गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा, “अपने खून से इस देश को सींचा है, इसमें नफरत फैलाने की बात न करो। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 84 साल हो गई लेकिन आज तक इतनी नफरत नहीं देखी। यह मंच हमें याद दिलाता है कि हम सब एक मिट्टी से बने हैं, एक परिवार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सभी धर्मों के त्योहारों का एक साथ आना हमें खुशियां मनाने का मौका देता है।

मौलाना यासूब अब्बास ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा, “मोहब्बत और सियासत को साथ लेकर चलना मुश्किल माना जाता है, लेकिन अखिलेश जी ने यह कर दिखाया। वह प्रेम, सद्भावना और प्रगति की बात करते हैं, ऐसे नेताओं का सम्मान करना चाहिए।”

डॉ. कल्बे नूरी ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के योगदान को याद करते हुए कहा, “मुलायम सिंह ने यूनिटी कॉलेज, एरा मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थान दिए, जिससे लाखों बच्चे पढ़कर देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। अखिलेश जी के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती है, जो उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाती है।”

कार्यक्रम में भाईचारे और एकता का संदेश देने के लिए एक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद ब्रायन के संगीत पर आधारित एक प्रस्तुति पेश की गई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News