19 दिनों में बनी थी ये साई-फाई हॉरर फिल्म, सस्पेंस में पुष्पा-केजीएफ को देती है मात – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
चुरुली का सीन।
बीते कुछ दिनों से हॉरर और सस्पेंस फिल्मों का क्रेज बढ़ गया है। ऐसी फिल्मों को देखने के लिए न सिर्फ दर्शक थिएटर में पहुंच रहे हैं, बल्कि ओटीटी पर भी ऐसी ही फिल्मों को तवज्जो देते हैं। हॉरर फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर और थिएटर साउंड सिस्टम का खास ध्यान दिया जाता है, ताकि दर्शकों को हर आहट और डरावने सीन का अहसास हो सके और वो इसे महसूस करते हुए फिल्म को देखे। सीन भले ही इतना डरावना न हो लेकिन इस तरह का रिप्रेसेंटेशन लोगों को डर का अहसास करा देता है। अगर इन इफेक्ट्स के चलते दर्शकों को डर अहसास हो जाता है तो फिल्म को अच्छी और दमदार माना जाता है। अगर आप एक अच्छी साई-फाई हॉरर फिल्म की तलाश में हैं तो ये 2 घंटे 22 मिनट लंबी फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होनी ही चाहिए।
नाम की तरह ही है फिल्म की कहानी
यह मलयालम फिल्म एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म है जिसमें डार्क कॉमेडी के भी संकेत हैं। फिल्म का नाम ‘चुरुली’ है। का मतलब स्पाइरल यानी घुमावदार या उलझा हुआ है। फिल्म के नाम की तरह ही इसकी कहानी में भी कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जो आपके दिमाग को हिला देंगे और कई पहलुओं पर आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगे। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन लिजो जोस पेलिसरी ने किया है। ये विनोय थॉमस की लघु कहानी ‘कालीगेमिनारिले कुट्टावलिकल’ पर आधारित है, जो उनकी पुस्तक ‘मुल्लारंजनम’ से ली गई है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘चुरुली’ में विनय फोर्ट, चेम्बन विनोद जोस, जोजू जॉर्ज, सौबिन शाहिर और जाफर इडुक्की जैसे कलाकार हैं। फिल्म की सेटिंग, बेहतरीन अभिनय और किरदारों की रॉनेस ने इसे और भी वास्तविक बना दिया है, लेकिन इसमें दिखाया गया हॉरर एलिमेंट बेजोड़ है। कहानी को IMDb पर 7 स्टार रेटिंग दी गई है। कुछ क्रिटिक्स के अनुसार मनोरंजक कथा और मनोरंजक दृश्य न केवल रोंगटे खड़े कर देते हैं, बल्कि कुछ लोग इसे ‘पुष्पा’ या ‘केजीएफ’ से भी बेहतर मानते हैं। फिल्म में एक भगोड़े की तलाश में निकले दो अंडरकवर पुलिस वाले एक दूसरे आयाम में प्रवेश करते हैं, जहां असभ्य लोग रहते हैं। वहां दोनों समय चक्र में फंस जाते हैं, जहां एक के बाद एक अजीब घटनाएं होती हैं।
कहा देखें ये फिल्म
IMDb की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के आने से ठीक पहले यह फिल्म 19 दिनों में बनकर तैयार हुई थी। कहा जाता है कि अगर यह जानलेवा महामारी न होती, तो निर्देशक इस फिल्म के लिए वर्चुअल रियलिटी का भी इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। ‘चुरुली’ का वर्ल्ड प्रीमियर केरल के 25वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के तिरुवनंतपुरम संस्करण में हुआ था। यह फिलहाल सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है।