बालेसर जेएम कोर्ट का फैसला एडीजे कोर्ट में अपास्त: हत्या के आरोपी प्रेमी प्रेमिका को 15 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा, एसपी को मारपीट के आरोप की जांच के निर्देश – Jodhpur News

37
बालेसर जेएम कोर्ट का फैसला एडीजे कोर्ट में अपास्त:  हत्या के आरोपी प्रेमी प्रेमिका को 15 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा, एसपी को मारपीट के आरोप की जांच के निर्देश – Jodhpur News

बालेसर जेएम कोर्ट का फैसला एडीजे कोर्ट में अपास्त: हत्या के आरोपी प्रेमी प्रेमिका को 15 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा, एसपी को मारपीट के आरोप की जांच के निर्देश – Jodhpur News

फलोदी के देचू इलाके में चूरू के एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार सरकारी टीचर प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस रिमांड पर नहीं भेजकर जेल भेजने के बालेसर जेएम कोर्ट के फैसले को अपर जिला सेशन कोर्ट के न्यायाधीश ने अपास्त कर दिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों

.

बालेसर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के अपर लोक अभियोजक व राजकीय अधिवक्ता आवड़दान चारण के अनुसार बालेसर एडीजे ने जेएम बालेसर द्वारा दो सरकारी टीचर्स को अवैध अभिरक्षा व पुलिस अभिरक्षा में की गई मारपीट के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक फलोदी को जांच के आदेश को यथावथ रखा है। साथ ही जेएम कोर्ट बालेसर के न्यायिक अभिरक्षा के आदेश को अपास्त कर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा है।

अधिवक्ता चारण ने बताया कि देचू थाने में दर्ज हत्या के मामले में जयपुर के मनोहरपुर नगरपालिका के वार्ड नं.9 बिठावाली ढाणी हाल नागौर डेगाना के रामसरी स्कूल की टीचर निवासी ममता मीणा (29) पुत्री सूरजभान और मनोहरपुर थानांतर्गत खोरा लाडखाना हाल देचू के सगरा राउमावि के टीचर जयकरण मीणा (29) को देचू पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

तत्पश्चात अनुसंधान अधिकारी ने 4 अप्रैल को दोनों आरोपियों को बालेसर की जेएम कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगा था। उस पर जेएम कोर्ट ने अनुसंधान अधिकारी द्वारा अवैध अभिरक्षा एवं अभियुक्तगण के साथ पुलिस अभिरक्षा में की गई मारपीट के संदर्भ में पीसी रिमांड अस्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। साथ ही आरोपियों की अवैध अभिरक्षा व उनके साथ पुलिस कस्टडी में की गई मारपीट को लेकर फलोदी पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए लिखा गया।

हत्या जैसे संगीन मामले में गहनता से अनुसंधान के लिए रिमांड की आवश्यकता के बारे में बताते हुए अपर लोक अभियोजक चारण ने सोमवार को बालेसर की अपर जिला सेशन न्यायालय में रिवीजन के लिए अपील की गई। इस पर कोर्ट ने अनुसंधान में अभियुक्तगण की आवश्यकता होने पर जेएम कोर्ट के जेसी आदेश की हद तक अपास्त करते हुए 15 अप्रैल तक दोनों को पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। साथ ही फलोदी पुलिस अधीक्षक को पूर्व में जारी जांच के आदेश को यथावत रखा।

यह था मामला –

देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह के अनुसार- चूरू की इंद्रा कॉलोनी वार्ड नं. 47 निवासी जुगराज ढेंडरवाल पुत्र पूर्णमल वाल्मिकी की रिपोर्ट पर 29 फरवरी 2024 को हत्या व सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया था। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा नीतेंद्रराज उर्फ प्रदीप 5 नवंबर 2023 को चूरू से परीक्षा देने जोधपुर जाने का कहकर घर से निकला था।

अगले दिन (6 नवंबर 2023) शाम करीब 6 बजे पिता-पुत्र की आखिरी बार बात हुई। उसने कहा था कि वह रात को 3:30 बजे वाली ट्रेन से चूरू लौट आएगा। जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। फोन देचू थाने में था। बताया गया कि फोन बस में कंडक्टर को मिला था। उसने थाने में जमा करा दिया। पिता को 16 नवंबर 2023 को बेटे का फोन मिला।

आरोपी महिला टीचर के बारे में जानकारी मिली

पिता ने बस कंडक्टर से संपर्क किया तो उसने बताया कि मोबाइल जैसलमेर में 6 नवंबर 2023 की रात मिला था। रात करीब 8:30 बजे लड़का (नीतेंद्रराज) और एक लड़की साथ-साथ बस से उतरे थे। वे आपस में बात कर रहे थे। पिता ने फोन चेक किया तो उसमें 4 नवंबर की रात 3:34 बजे और 3:36 बजे एक ही मोबाइल नंबर से 2 मिस्ड कॉल थी।

इसके बाद 3:42 बजे 1 मिनट 01 सेकेंड की बातचीत थी। इसके अलावा करीब 7 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली। इसमें लड़की नीतेंद्रराज को जबरन मिलने बुला रही थी। उसके बारे में पता किया तो आवाज ममता मीणा (29) की निकली जो रामसरी (नागौर) में सरकारी टीचर थी।

पुलिस ने शव को फिर से दफना दिया था

पिता को ममता मीणा और उसके साथी जयकरण मीणा के खिलाफ बेटे की हत्या और सबूत नष्ट करने का शक था। 15 दिसंबर 2023 को देचू थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी दिन आसपास के लोगों से नरकंकाल मिलने का पता चला। यह कंकाल (खोपड़ी) नवंबर 2023 में जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर मोहनपुरी बाबा मंदिर के पीछे मिली थी।

पुलिस ने कुत्तों द्वारा दफनाया शव निकालने की आशंका जताते हुए उसे दोबारा दफना दिया था। पिता ने देचू थाने में ममता और जयकरण के खिलाफ हत्या की आशंका जताई। साथ ही नरकंकाल को निकलवा कर डीएनए टेस्ट कराने की मांग रखी। पुलिस ने नरकंकाल निकलवाकर डीएनए कराया तो तो इसके नीतेंद्रराज होने की पुष्टि हुई। इसके बाद 29 फरवरी 2024 को ममता और जयकरण के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

नागौर और फलोदी में पोस्टेड

पुलिस ने आरोपियों को बुधवार (2 अप्रैल 2024) को गिरफ्तार कर लिया। ममता मीणा पुत्री सूरजभान मूल रूप से जयपुर के मनोहरपुर में बिठावाली ढाणी की रहने वाली है। वह नागौर के डेगाना में रामसरी स्थित सरकारी स्कूल में टीचर है। वहीं, जयकरण पुत्र भैरूलाल मीणा मूल रूप से मनोहरपुर थाना के खोरालाड़ा खाना गांव का रहने वाला है। वह देचू (फलोदी) के सगरा में सरकारी स्कूल में टीचर है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News