वाराणसी में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमें हजारों श्रद्धालु: राम को लाएं हैं… खाटू श्याम के भजनों ने बांधा समां, दुर्गा या काली बन…कभी ना बुर्के वाली बन भी गाया – Varanasi News

16
वाराणसी में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमें हजारों श्रद्धालु:  राम को लाएं हैं… खाटू श्याम के भजनों ने बांधा समां, दुर्गा या काली बन…कभी ना बुर्के वाली बन भी गाया – Varanasi News

वाराणसी में कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमें हजारों श्रद्धालु: राम को लाएं हैं… खाटू श्याम के भजनों ने बांधा समां, दुर्गा या काली बन…कभी ना बुर्के वाली बन भी गाया – Varanasi News

वाराणसी के शुभम लॉन में थिरकते कन्हैया मित्तल।

वाराणसी के शुभम लॉन में रविवार रात सालासर हनुमान महोत्सव में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शानदार प्रस्तुत दी। हम राम को लाएं हैं… और खाटू श्याम बाबा के प्रसिद्ध भजनों को गाकर समां बांध दिया और हजारों लोग आधी रात तक झूमते रहे।

.

संकीर्तन में कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजन पेश कर बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। धानुका ग्रुप की ओर से आयोजित भजन संध्या में कई अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जय श्री कृष्णा ग्रुप के सदस्यों की बड़ी भागीदारी रही। अतिथि गायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

वाराणसी के शुभम लॉन में कन्हैया मित्तल को सुनने पहुंचे लोग।

रविवार की रात दीप प्रज्वलन और बाबा सालासर हनुमान जी की आरती के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। सबसे पहले हनुमान चालीसा, बजरंग बाण की संगीतमय प्रस्तुति हुई। इसके बाद कई कलाकारों ने अपने भजनों को पेश किया। एक से एक प्रस्तुतियों के बीच पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने एक के बाद एक प्रसिद्ध भजन गाए और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कन्हैया की सुरीली आवाज का जादू दर्शकों पर साफ नजर आ रहा था। काशी में महादेव का जयघोष बोलकर पंडाल में दर्शक झूमते नजर आ रहे थे। उन्होंने बाबा श्याम हमारा… वाह कन्हैया वाह… हारा हूं बाबा समेत कई भजन सुनाए।

कन्हैया मित्तल के गीतों के बीच महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया।

मंच पर माइक लेकर जैसे ही भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे… गाया, दर्शकों ने उनके साथ ताल से ताल मिलाकर गीत गुनगुनाया। बुधवार की रात ताज महोत्सव के मंच पर कन्हैया मित्तल के गीतों और भजनों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। देर रात तक कन्हैया मित्तल ने भजन प्रस्तुत किए।

कन्हैया मित्तल ने बीच बीच में दर्शकों से बात की और दर्शकों को भजन गाने को कहा जिसके बाद दर्शकों ने कन्हैया मित्तल के साथ सुर से सुर मिलाया। खाटू वाले का जबाव नहीं, सेठों के सेठ, गो माता पर भजन गए और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। जैसे जैसे कन्हैया मित्तल भजन गाते गए वैसे वैसे समा बंधता गया। कन्हैया मित्तल ने ताज महोत्सव के मंच पर अपनी सुरीली आवाज का खूब जादू बिखेरा और दर्शकों की तालिया बटोरी।

कन्हैया मित्तल की शाम यादगार बनाने के लिए आए लोगों ने सेल्फी ली।

कन्हैया के माइक थामते ही झूमने लगे लाेग

रविवार रात शुभम लॉन में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम बाबा के प्रसिद्ध भजनों से समां बांध दिया। उन्होंने हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है…. गाया। इसके बाद ओ संवारे मुझे तेरी जरुरत है, गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले।

सेठो के सेठ बाबा श्याम है, हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, जैसे भजन गाये। कन्हैया मित्तल ने गाया गाया कि दुर्गा बन और काली बन लेकिन कभी ना बुर्के वाली बन…. इस पर वहां मौजूद भक्तजन भाव विभोर होते हुए जमकर झूमे।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों के मौके पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। हमें प्रण लेना चाहिए कि बहरूपियों के जाल में नहीं फंसे। बंग्लादेश से आने वाले मुसलिम केवल घुसपैठिए हैं और हमारी बहन बेटियों को बहला फुसलाकर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

कार्यक्रम के आयोजन में जय श्री कृष्णा ग्रुप ने बड़ी भागीदारी निभाई। ग्रुप के संस्थापक सदस्य संजीव अग्रवाल के साथ पूरी टीम मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News