सिराज-सुंदर के प्रदर्शन से जीता गुजरात: हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल ने कप्तानी पारी खेली

38
सिराज-सुंदर के प्रदर्शन से जीता गुजरात:  हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल ने कप्तानी पारी खेली

सिराज-सुंदर के प्रदर्शन से जीता गुजरात: हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल ने कप्तानी पारी खेली

हैदराबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात टाइटंस ने IPL-18 के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह हैदराबाद की इस सीजन लगातार चौथी हार है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्‌डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) बनाए। गुजरात से सिराज ने 4 विकेट लिए।

153 रन का टारगेट गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।

5 पॉइंट्स में GT Vs SRH मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस जीतकर पहली बॉलिंग कर रही गुजरात से मोहम्मद सिराज पहला ओवर डालने आए और ओपनर ट्रैविस हेड को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा को कैच कराकर IPL में अपना 100वां विकेट लिया। सिराज ने हैदराबाद को पावरप्ले में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। अपने दूसरे स्पेल में भी उन्होंने 2 विकेट निकाले।

मोहम्मद सिराज ने कहा-

मैं बॉलिंग को एन्जॉय कर रहा हूं। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, और मैं अब बहुत फ्रेश महसूस कर रहा हूं। अगर गेंद लार की वजह से स्विंग होती है तो तो विकेट लेना आसान हो जाता है। विकेट थोड़ा धीमा है। मैंने जितना हो सके स्टंप्स पर अटैक करने की कोशिश की।

QuoteImage

2. जीत के हीरो

  • साई किशोर: मिडिल ओवर में गेंदबाजी करते हुए साई किशोर ने 2 विकेट लिए और हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासन और नीतीश कुमार रेड्डी को सस्ते में पवेलियन भेजा।
  • शुभमन गिल: 153 रन के जवाब में टीम ने साई सुदर्शन का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 90 रन जोड़े। गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए।
  • वॉशिंगटन सुंदर: पेसर्स के लिए मददगार पिच पर सुंदर ने हैदराबाद के लिए तेजी से बल्लेबाजी की। उन्होंने SRH का रनरेट 5 से 8 पहुंचा दिया। हालांकि वे अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके और 25 बॉल पर 49 के स्कोर पर आउट हो गए।

3. फाइटर ऑफ द मैच

हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में परफॉर्म किया। उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 बॉल पर 22 रन बनाए साथ ही बॉलिंग में 3 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट भी लिया।

4. टर्निंग पॉइंट

कमिंस ने पावरप्ले का आखिर ओवर सिमरजीत सिंह को दिया। इस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने सिमरजीत के ओवर से 20 रन लिए। यहां से गुजरात की बल्लेबाजी को पेस मिला। सुंदर ने पहली दो बॉल पर लगातार दो चौके मारे, फिर चौथी और छठी बॉल पर सिक्स लगा दिया।

सिमरजीत सिंह ने पहले ओवर में 20 रन खर्चे। इसके बाद उनको कप्तान ने बॉलिंग नहीं दी।

5. मैच रिपोर्ट

मोहम्मद सिराज के IPL करियर में बेस्ट स्पेल की बदौलत हैदराबाद टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बना सकी। टीम से नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और अनिकेत वर्मा ने 18-18 रन का योगदान दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…