मस्जिदों-इमामबाड़ों के दस्तावेज मांगने पर भड़के शिया धर्मगुरू: वक्फ बिल पर संभल में बोले- सिर्फ कट्‌टरपंथियों को खुश करने के लिए किया, ताकि वोट मिलें – Sambhal News

32
मस्जिदों-इमामबाड़ों के दस्तावेज मांगने पर भड़के शिया धर्मगुरू:  वक्फ बिल पर संभल में बोले- सिर्फ कट्‌टरपंथियों को खुश करने के लिए किया, ताकि वोट मिलें – Sambhal News

मस्जिदों-इमामबाड़ों के दस्तावेज मांगने पर भड़के शिया धर्मगुरू: वक्फ बिल पर संभल में बोले- सिर्फ कट्‌टरपंथियों को खुश करने के लिए किया, ताकि वोट मिलें – Sambhal News

सनी गुप्ता, संभल53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद।

वक्फ बोर्ड से जुड़ी मस्जिदों और इमामबाड़ों के दस्तावेज मांगने पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने रविवार को बड़ा बयान दिया। संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिरसी पहुंचे मौलाना ने कहा – “सरकार सिर्फ मुस्लिम धार्मिक स्थलों से ही दस्तावेज क्यों मांग रही है? 500 मंदिर बने, किसी से नहीं पूछा गया।”

मौलाना ने वक्फ संपत्तियों के दस्तावेजीकरण को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने का तरीका है। उन्होंने कहा, “250 साल पुराने इमामबाड़े या 500 साल पुरानी मस्जिद के कागज कहां से लाएं? ये सब सिर्फ बहाना है।”

संभल पहुंचे थे शिया धर्मगुरू।

“दूध में मक्खी गिरा दी” – तीन तलाक की तारीफ, लेकिन वक्फ कानून पर सख्त नाराजगी कल्बे जव्वाद ने यह भी माना कि बीजेपी सरकार ने कुछ अच्छे काम भी किए हैं, खासकर तीन तलाक का हल निकालने पर, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा, “दूध में मक्खी डाल दी है। अब उसका स्वाद खराब हो गया है।”

उनका कहना था कि सरकार ने अगर अल्पसंख्यकों के हक में कुछ किया भी हो, तो अब उसका कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि संविधान के खिलाफ जाकर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।

मौलाना ने कहा- यह कानून संविधान के खिलाफ।

“अल्पसंख्यकों के फंड बंद, तो विकास की बात क्यों?” मौलाना ने आरोप लगाया कि सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े तमाम फंड रोक दिए हैं, और अब विकास की बातें सिर्फ धोखे जैसी लगती हैं। उन्होंने कहा कि, “यह सब अगला चुनाव जीतने और कट्टरपंथियों को खुश करने की राजनीति है।”

उनके मुताबिक, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं, और इस पर जल्द न्यायालय का फैसला आना चाहिए। उन्होंने इस कानून को सीधे-सीधे संविधान के खिलाफ बताया।”झूठ से तरक्की नहीं होती” मौलाना ने दो टूक कहा, “झूठ बोलकर कोई तरक्की नहीं करता। यह सब सिर्फ दिखावा है। हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम खामोश नहीं बैठेंगे।”

—————————————

ये खबर भी पढ़ें…

अयोध्या सांसद बोले- अखिलेश जल्द राममंदिर आएंगे:प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पहुंचे, देर से आने पर कहा- छोड़िए ये सब बातें

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल बाद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद राम मंदिर पहुंचे। रामनवमी पर परिवार के साथ दर्शन किए। सांसद ने कहा- रामलला से हमने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। अयोध्या की जनता ने जो भरोसा कर मुझे जिताया, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं।

अवधेश प्रसाद ने कहा- राम मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है। इसे पूरा होने में अभी करीब दो साल लगेंगे। सांसद से NEWS4SOCIALरिपोर्टर ने बात की। राम मंदिर नहीं आने के आरोप के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा- छोड़िए, ये सब बातें। राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News