पंजाब IPL 2025 में पहला मैच हारी: राजस्थान ने 50 रनों से हराया; यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, आर्चर को 3 विकेट

23
पंजाब IPL 2025 में पहला मैच हारी:  राजस्थान ने 50 रनों से हराया; यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, आर्चर को 3 विकेट

पंजाब IPL 2025 में पहला मैच हारी: राजस्थान ने 50 रनों से हराया; यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, आर्चर को 3 विकेट

मुल्लांपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 45 बॉल पर 67 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हरा दिया। टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता है, जबकि पंजाब इस सीजन में पहली बार हारी है।

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 206 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। नेहल वधेरा ने 41 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले।

राजस्थान ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 45 बॉल पर 67 रन, रियान पराग ने 25 बॉल पर नाबाद 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए। पंजाब-राजस्थान मैच का पूरा स्कोरबोर्ड

प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

  • राजस्थान ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की है। टीम 4 में से 2 मैच जीत चुकी है। 4 अंक के साथ टीम 7वें नंबर पर आ गई है।
  • पंजाब ने इस सीजन में पहला मैच गंवाया है। 3 मैचों के बाद टीम के पास 4 अंक हैं। टीम चौथे नंबर पर है।

पूरी पॉइंट्स टेबल

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट : प्रियांश आर्या।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर्स (RR): कुमार कार्तिकेय।

अपडेट्स

05:53 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब 50 रनों से हारी, आर्चर को तीसरा विकेट

जोफ्रा आर्चर ने अर्शदीप सिंह को हसरंगा के हाथों कैच कराया। उन्होंने मुकाबले में 3 विकेट झटके।

पंजाब की टीम को IPL 2025 में पहली बार झेलनी पड़ी है। टीम को राजस्थान ने 50 रन से हराया। 206 रन चेज कर रही राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर ने अर्शदीप सिंह को हसरंगा के हाथों कैच कराया। उन्होंने मुकाबले में 3 विकेट झटके।

05:33 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

मार्को यानसन 3 रन बनाकर आउट

18वें ओवर में पंजाब ने 8वां विकेट गंवाया। यहां मार्को यानसन 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महीश तीक्षणा ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया।

05:29 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब का 7वां विकेट गिरा, शेडगे आउट

17वें ओवर की पहली बॉल पर पंजाब का 7वां विकेट गिरा। यहां सूर्यांश शेडगे (2 रन) को संदीप शर्मा ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया।

05:19 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब ने लगातार दो बॉल पर विकेट गंवाए

  • 16वें ओवर की पहली बॉल पर नेहल वधेरा (62 रन) को वनिंदु हसरंगा ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।
  • 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) को महीश तीक्षणा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक हुई।

05:03 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

मैक्सवेल-वधेरा की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 100 पार

12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और नेहल वधेरा ने 5वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। फिर 13वें ओवर में मैक्सवेल के चौके से टीम ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया।

04:38 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब का स्कोर 50 पार, मैक्सवेल क्रीज पर

8वें ओवर में पंजाब ने 50 रन का स्कोर हासिल कर लिया है। जोफ्रा आर्चर के ओवर की 5वीं बॉल पर वधेरा ने एक रन लेकर टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचाया।

04:32 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में पंजाब 43/3, आर्चर को दो विकेट

206 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की शुरुआत खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 43 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए हैं। नेहल वधेरा और प्रभसिमरन सिंह नाबाद हैं।

04:26 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

वधेरा को जीवनदान, जुरेल से कैच छूटा

5वें ओवर में नेहल वधेरा को जीवनदान मिला। मथीश तीक्षणा के ओवर की चौथी बॉल पर ध्रुव जुरेल से कैच ड्रॉप हो गया। नेहल ने स्लोअर बॉल पर लेग की ओर खेला था। जुरेल और पराग कैच लेने के लिए आगे आए, लेकिन कन्फ्यूजन में कैच नहीं कर सके।

04:17 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब ने तीसरा विकेट गंवाया

पंजाब किंग्स ने चौथे ही ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया। संदीप शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन भेजा। संदीप ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। स्टोयनिस 7 गेंद पर 1 ही रन बना सके।

03:59 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान को पहले ओवर में 2 विकेट

जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में 2 विकेट लिए।

पंजाब किंग्स ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्या को गुड लेंथ बॉल पर बोल्ड किया। आर्चर ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी बोल्ड किया। ओवर से 11 रन बने।

03:49 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : पंजाब को 206 रन का टारगेट

03:48 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

आखिरी ओवर से आए 19 रन, राजस्थान का स्कोर 200 पार

पारी का आखिरी ओवर डाल रहे मार्कस स्टोयनिस ने 19 रन खर्च किए। इस ओवर में दो छक्के और एक चौका आया। जुरेल-पराग के बड़े शॉट के दम पर राजस्थान मुल्लानपुर का पहला 200 प्लस स्कोर बनाने में कामयाब रही।

03:38 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

अर्शदीप ने हेटमायर का विकेट लिया

19वें ओवर में राजस्थान ने चौथा विकेट गंवाया। यहां शिमरोन हेटमायर (20 रन) को अर्शदीप सिंह ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

03:31 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

यानसन से छूटा रियान पराग का कैच

18वें ओवर की चौथी बॉल पर रियान पराग को जीवनदान मिला। रियान स्लोअर बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई थी।

03:21 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान का स्कोर 150 पार

16वें ओवर में राजस्थान ने 150 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। रियान पराग ने अर्शदीप सिंह के ओवर की आखिरी दो बॉल पर चौके लगाकर टीम को 150 तक पहुंचाया।

03:15 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

नीतीश राणा 12 रन बनाकर आउट, यानसन को विकेट

15वें ओवर में राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां नीतीश राणा 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

03:06 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

फर्ग्यूसन को दूसरा विकेट, जायसवाल को बोल्ड किया

14वें ओवर में राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (38 रन) का भी विकेट लिया।

फर्ग्यूसन को दूसरा विकेट मिला है।

02:57 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

जायसवाल की फिफ्टी, राजस्थान 100 पार

जायसवाल ने 40 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।

12वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने युजवेंद्र चहल के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका, फिर छठी बॉल पर छक्का लगाया।

02:48 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

सैमसन 38 रन बनाकर आउट

संजू सैमसन ने 38 रन बनाए।

11वें ओवर की दूसरी बॉल पर राजस्थान ने पहला विकेट गंवाया। यहां कप्तान संजू सैमसन 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।

02:27 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में राजस्थान 53/0; ओपनर्स नाबाद

टॉस हारकर बैटिंग कर रही राजस्थान ने मजबूत शुरुआत की है। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन नाबाद हैं।

02:22 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

जायसवाल ने यानसन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए

यशस्वी जायसवाल ने पारी का चौथा ओवर डाल रहे मार्को यानसन की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाए।

02:06 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

अर्शदीप ने पहले ओवर में 10 रन दिए

पंजाब से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका। उन्होंने ओवर में 10 रन खर्चे। कप्तान संजू सैमसन ने तीसरी बॉल पर बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला।

01:53 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

सिंगर जैसमीन सैंडलस ने परफॉर्म किया

अमेरिकन सिंगर जैसमीन सैंडलस ने मैच से पहले मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में परफॉर्म किया।

सिंगर जैसमीन सैंडलस परफॉरमेंस देती हुई।

01:38 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब ने टॉस जीता, बॉलिंग चुनी

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। राजस्थान की टीम ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है। इंजर्ड तुषार देशपांडे की जगह युद्धवीर सिंह को मौका मिला है।

राजस्थान के लिए संजू सैमसन इस सीजन पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

01:19 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

हेड टु हेड में पंजाब पर हावी राजस्थान

IPL में पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक 28 मैच खेले गए। 12 में पंजाब और 16 में राजस्थान को जीत मिली। दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरी बार ही भिड़ेंगी। इससे पहले, 2024 में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत मिली थी।

01:17 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

श्रेयस ने PBKS के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

पंजाब किंग्स इस सीजन में अजेय है। टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने दोनों मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद बैटर प्रभसिमरन सिंह ने 2 मैचों में 74 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

01:16 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेटटेकर

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने अपने 2 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखरी मैच में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए 3 मैचों में सबसे ज्यादा 106 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में SRH के खिलाफ 35 गेंदों पर 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद नीतीश राणा 3 मैचों में 100 रन बना चुके हैं। नीतीश ने CSK के खिलाफ 36 गेंदों में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

01:15 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

सैमसन कप्तानी कर रहे

संजू सैमसन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। पूरी तरह फिट होने के बाद BCCI के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस ने 2 अप्रैल को सैमसन को विकेटकीपिंग और टीम की कमान संभालने की परमिशन दे दी। रेगुलर कप्तान सैमसन चोट की वजह से कप्तानी नहीं कर रहे थे, उनकी जगह ऑलराउंडर रियान पराग को टीम कमान सौंपी गई थी।

01:12 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पिच और वेदर रिपोर्ट

मोहाली के नए मैदान में पांचवां ही IPL मुकाबला खेला जा रहा है। यहां का हाईएस्ट IPL टीम स्कोर 192/7 है, जो पिछले साल मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 और चेज करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है।

मुल्लांपुर में शनिवार को धुंधली धूप और बादल छाए रहेंगे। मैच वाले दिन यहां काफी उमस रहेगी। तापमान 20 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

खबरें और भी हैं…