इंदौर में मूक-बधिर से रेप, बंधक बनाकर रखा: रात में रोते हुए घर पहुंची युवती; साइन लैंग्वेज में परिजन को बताया घटनाक्रम – Indore News

28
इंदौर में मूक-बधिर से रेप, बंधक बनाकर रखा:  रात में रोते हुए घर पहुंची युवती; साइन लैंग्वेज में परिजन को बताया घटनाक्रम – Indore News

इंदौर में मूक-बधिर से रेप, बंधक बनाकर रखा: रात में रोते हुए घर पहुंची युवती; साइन लैंग्वेज में परिजन को बताया घटनाक्रम – Indore News

इंदौर में मूक-बधिर युवती (उम्र 19 वर्ष) के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले रेकी की। फिर मौका पाकर युवती को शहर से दूर गोम्मटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। यहां उसके साथ रेप किया। फिर पूरे दिन बिना खाना दिए बंधक बनाकर रखा

.

रात को अंधेरा होने और लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद आरोपी पीड़ित को वहीं छोड़ दिया। वह किसी तरह घर पहुंची और परिजन को साइन लैंग्वेज में पूरा घटनाक्रम बताया। इन मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

युवती रोते हुए बदहवास हालत में घर पहुंची ये घटना शुक्रवार की है। रिश्तेदार के यहां रह रही पीड़ित युवती सुबह से ही घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजन को जैसे ही पता चला, उसे ढूंढना शुरू किया। वह कहीं नहीं मिली तो एमआईजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती घर पहुंची। वह बदहवास थी, बहुत रो रही थी। वह साइन लैंग्वेज में कुछ बता भी नहीं पा रही थी। कुछ देर बाद उसने परिजन को पूरा घटनाक्रम बताया।

युवती के परिजन ने एमआईजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट के जरिए समझा घटनाक्रम रात अधिक हो जाने के कारण परिजन युवती को शनिवार सुबह एमआईजी थाने ले गए। यहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के लिए मूक-बधिर की भाषा समझने वाले एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र व मोनिका पुरोहित को तत्काल एमआईजी थाने बुलाया। यहां उन्होंने युवती से बात करके पूरा घटनाक्रम समझा और फिर पुलिस को साइन लैंग्वेज का अर्थ बताते हुए कहा कि उसके साथ रेप हुआ है और आरोपी उसका परिचित ही है।

घटनास्थल से आरोपी की पहचान, हिरासत में लिया एक्सपर्ट मोनिका पुरोहित ने घटनास्थल बताने के बारे में पूछा तो युवती बताने को तैयार हो गई। पुलिस पहले युवती को घटनास्थल ले गई। यहां पूरा घटनाक्रम समझने के बाद आरोपी की पहचान की।

आरोपी का नाम सोनू (उम्र 30 वर्ष) है। वह पीड़ित का परिचित ही है और कभी-कभी उसके घर आता था। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पूछने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी सोनू पेशे से मजदूर है।

टीआई सीबी सिंह ने बताया-

युवती अपनी एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी। वहीं सोनू भी सामने एक मकान में काम करता था। इसके चलते दोनों एक-दूसरे को पहचानते थे। साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की मदद से पीड़िता से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News