झांसी में जदयू सांसद राजीव रंजन बोले: कांग्रेस राज में भागलपुर दंगे में मारे गए मुस्लिमों को गोभी के खेत में दफनाया गया – Jhansi News h3>
झांसी में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर बरसे जदयू सांसद राजीव रंजन ललन सिंह
झांसी के गढ़मऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए जनता दल यूनाइटेड (नीतीश कुमार) के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने यहां वक्फ संशोधन बिल पर विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा।
.
बोले लालू यादव और कांग्रेस बड़ी सेक्युलर पार्टी बनती हैं लेकिन मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया। कहा प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार वोट बैंक के लिए विकास नहीं करते बल्कि, देश की तरक्की के लिए हर तबके को आगे बढ़ाते हैं। बोले वक्फ कानून से मुस्लिमों के अधिकार नहीं छीने जा रहे बल्कि, मोनिटरिंग के लिए इसमें संशोधन किया गया है।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक न्यूज एजेंसी ने खबर वायरल की थी कि अब्दुल कय्यूम अंसारी ने जदयू छोड़ दी है। कहा कि वह हमारी पार्टी में नहीं थी 2020 का चुनाव उन्होंने मजलिस-ए-इततःदुल मुस्लेमीन पार्टी से लड़ा था। कहा कि हमारी पार्टी से किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है।
मदरसा शिक्षकों को दे रहे 70 हजार
केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बड़े सेक्युलर बनते हैं। बोले उनकी सरकार में बिहार के मदरसा शिक्षकों को 5 हजार रुपए मिलते थे। लेकिन नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद हमने मदरसा शिक्षकों को 5 से 70 हजार रुपए कर दिए।
भागलपुर दंगे में मुसलमानों को खेत में दफना दिया था
केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी धर्म की राजनीति करती है और सेक्युलर होने का दावा करती है। कहा कि बिहार के भागलपुर में देश का सबसे बड़ा दंगा कांग्रेस के राज में हुआ। इसमें हजारों मुसलमानों को मरवाया गया।
बोले कि कांग्रेस का ही साशन था कब हजारों मुस्लिमों की लाशों को फूलगोभी के खेत में दफना दिया गया था। नीतीश कुमार ने उनकी बेवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जांच आयोग गठित किया। आज तक मारे गए मुस्लिमों की विधवाओं को सरकार पेंशन दे रही है।
बोले वक्फ की आमदनी का हिसाब रखने में क्या बुराई है
वक्फ संशोधन बिल पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार किसी संस्था की कमाई का हिसाब लिया जाता है कि उसकी कमाई सही जगह इस्तेमाल हो रही है ये नहीं, यही तो वक्फ संशोधन बिल में किया गया है। बोले वक्फ में मुस्लिम ही होंगे। वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य निगरानी के लिए बनाए जाएंगे। वह भी प्रशासनिक लोग होंगे। किसी का अधिकारी नहीं छीना जाएगा।