अजमेर में राठौड़ बाबा की सवारी 7 को: रथ व झांकियों संग 9 को निकलेगी घसेटी की गणगौर की सवारी – Ajmer News h3>
राठौड़ बाबा की सवारी चैत्र शुक्ल दशमी के अवसर पर सात अप्रैल सोमवार को निकलेगी। सोलथंबा धड़ा फरीकेन की ओर से निकाली जाने वाली इस सवारी के साथ व्यास गली, होलीदड़ा, सर्राफा पोल व खटोलापोल के ईसरजी व गणगौर माता के जोड़े भी निकाले जाएंगे।
.
शुक्रवार को ईसरजी व गणगौर माता के इन जोड़ों को अपने कक्षों से बाहर निकाल लिया है। अब यहां प्रतिदिन इनके सामने गीत आरती आदि के कार्यक्रम किए जाएंगे। यह सवारी मोदियाना गली से कड़क्का चौक, नया बाजार, चौपड़ होती हुई आगरागेट भोजनशाला पहुंचेगी।
जहां पूजा-अर्चना के बाद पुनः इसी मार्ग से होती हुई अपने-अपने स्थानों पर लौटेगी। आगरा गेट आते समय राठौड़ बाबा की सवारी सबसे आगे, जबकि लौटते समय सबसे पीछे रहेगी। सवारी के लिए नंया बाजार में विशेष सजावट की जाएगी। 8 अप्रैल को सुबह आठ बजे से मेहंदी, लच्छा व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
रथ व झांकियों संग 9 को निकलेगी घसेटी की गणगौर की सवारी
श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा की ओर से चैत्र शुक्ल पक्ष की बारस को निकाली जाने वाली गणगौर की सवारी 9 अप्रैल को सांय 7.15 बजे से निकाली जाएगी।यह सवारी घसेटी मौहल्ला से शुरू होकर नला बाजार, खजाना गली, घीमंडी, नया बाजार, चौपड़ होती हुई आगरागेट भोजनशाला पहुंचेगी। जहां पूजा-अर्चना के बाद पुनः इसी मार्ग से होती हुई घसेटी मौहल्ला पहुंचेगी।
सवारी में गणगौर माता और ईसरजी के चार बड़े जोड़े, चांदी की ठाकुरजी की एक पालकी, शिवजी पार्वती माता का रथ घ झांकियां शामिल होंगी। बैंड बाजों के साथ निकलने वाली सवारी के स्वागत के लिए पूरे मार्ग में सजावट और रोशनी की जाएगी। अगले दिन 10 अप्रैल को रातीजगा होगा व मेहंदी लच्छे का वितरण किया जाएगा।
पांच से आठ अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से श्री गणगौर माता व श्री ईसर जी महाराज के दर्शन होंगे। गाजे बाजे और शाही शान शौकत के साथ निकलने वाली इन सवारियों की जनता में बहुत मान्यता है। ये सवारियां धार्मिक और एतिहासिक मान्यताओं को बल प्रदान करती हैं।
पढें ये खबर भी…
वेटलैंड मामले में सरकार का पक्ष,कलेक्टर ने एडिशनल एफिडेविट दिया:लिखा- फॉयसागर झील और तबीजी गांव में वेटलैंड का होगा निर्माण, ग्रीन बेल्ट में बने पार्क जनहित में
अजमेर में आनासागर के आस-पास वेटलैंड में हुए निर्माण को लेकर 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था- जितना एरिया वेटलैंड का नष्ट किया गया है। उससे डबल सिटी एरिया में वेटलैंड बनाना होगा। इसका प्रपोजल देना होगा। अब राज्य सरकार की ओर से अजमेर कलेक्टर लोकबंधु ने 31 पेज का एक अतिरिक्त हलफनामा कोर्ट में दायर किया है।