दहेज के लिए महिला को पीटा, घर से निकाला: अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, पीड़िता बोली- शौहर तीन तलाक की देते हैं धमकी – Aligarh News h3>
कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेज के लिए परिवार के लोगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है और लिखित शिकायत की है।
.
वहीं पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि काटकर नाले में फेंक देंगे। उसे डर है कि उसके ससुराल के लोग उसकी हत्या कर देंगे। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता के साथ सभी ने की मारपीट
ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसका निकाह 11 मार्च 2023 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। उसके शौहर और ससुराल के लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोपी उससे 5 लाख रुपए नकदी की मांग करते हैं। जब वह अपने मायके से रुपए लाने से मना करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है।
पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों ससुराल के लोगों ने उससे रुपए की मांग की थी। जब उसने मना किया तो उसके पति और ससुराल के लोगों ने उसे जमकर पीटा और घर के बाहर निकाल दिया। अरोपियों ने यह भी धमकी दी है कि अगर वह रुपए नहीं लाई तो उसे तीन तलाक दे दिया जाएगा। अब पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
महिला पर लगाता है आरोप, फिर करता है पिटाई
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति की हरकतें ठीक नहीं थी। इसलिए उसे बीते दिनों नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी घर में रहकर उससे रुपए की मांग करने लगा और मारपीट करने लगा। पति उसके ऊपर आरोप लगाता है कि उसके अन्य लोगों के साथ भी संबंध हैं। पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिए हैं।
जांच के बाद दर्ज किया जाएगा मुकदमा
सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आकर ससुराल जनों और अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाती है और दहेज मांगा जाता है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।