CSK Vs DC फैंटेसी-11: रचिन रवींद्र को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उप कप्तान चुन सकते हैं

24
CSK Vs DC फैंटेसी-11:  रचिन रवींद्र को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उप कप्तान चुन सकते हैं

CSK Vs DC फैंटेसी-11: रचिन रवींद्र को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उप कप्तान चुन सकते हैं

चेन्नई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर केएल राहुल को चुन सकते हैं। केएल राहुल IPL 2025 के खेले एक मैच में 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL 2024 के खेले 14 मैच में 136.13 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं। बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर फाफ डु प्लेसिस, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हैं।

  • फाफ डु प्लेसिस IPL 2025 के खेले एक मैच में 175.56 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL 2024 के खेले 15 मैच में 161.62 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।
  • रचिन रवींद्र IPL 2025 के खेले तीन मैचों में 132.50 की स्ट्राइक से 106 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 160.87 की स्ट्राइक से 222 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2025 के खेले तीन मैचों में 156.76 की स्ट्राइक से 116 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 141.16 की स्ट्राइक से 583 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन को चुन सकते हैं।

  • रवींद्र जडेजा IPL 2025 के खेले तीन मैचों में 125.42 की स्ट्राइक से 74 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 8.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 142.78 की स्ट्राइक से 267 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक एक अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही 8 विकेट भी लिएं।
  • अक्षर पटेल IPL 2025 के खेले दो मैच में 200 की स्ट्राइक से 22 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 131.28 की स्ट्राइक से 235 रन बनाए। साथ ही 11 विकेट भी लिए।
  • आर अश्विन IPL 2025 के खेले तीन मैच में 137.50 की स्ट्राइक से 22 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 116.22 की स्ट्राइक से 86 रन बनाए। साथ ही 9 विकेट भी लिए।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, नूर अहमद और मथीश पथिराना को चुन सकते हैं।

  • मिचेल स्टार्क IPL 2025 के खेले दो मैच में 9.63 की इकोनॉमी से गेंदबाज की और 8 विकेट लिए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 17 विकेट लिए।
  • कुलदीप यादव IPL 2025 के खेले दो मैच में 5.25 की इकोनॉमी से गेंदबाज की और 5 विकेट लिए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 16 विकेट लिए।
  • नूर अहमद IPL 2025 के खेले 3 मैचों में 6.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 9 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।
  • मथीश पथिराना IPL 2025 के खेले 2 मैच में 8.00 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 6 मैचों में 7.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 13 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें? चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं दिल्ली के फाफ-डु-प्लेसिस को उप-कप्तान चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…