कानपुर में जुमे की नमाज पर हाईअलर्ट: सेंसिटिव इलाकों में पुलिस और पीएसी का सुबह से रूट मार्च, ड्रोन और CCTV से निगरानी – Kanpur News

36
कानपुर में जुमे की नमाज पर हाईअलर्ट:  सेंसिटिव इलाकों में पुलिस और पीएसी का सुबह से रूट मार्च, ड्रोन और CCTV से निगरानी – Kanpur News

कानपुर में जुमे की नमाज पर हाईअलर्ट: सेंसिटिव इलाकों में पुलिस और पीएसी का सुबह से रूट मार्च, ड्रोन और CCTV से निगरानी – Kanpur News

रूट मार्च करते हुए पुलिस बल और घुड़सवार पुलिस।

वक्फ बिल पास होने के बाद कानपुर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह से ही सेंसिटिव इलाकों में पुलिस और पीएसी के साथ अफसर रूट मार्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं ड्रोन और सीसीटीवी से इलाकों की निगरानी की जा रही है।

.

पुलिस ने भड़काऊ बयानबाजी को लेकर भी रोक लगाई है। अगर किसी ने विवादित बयान या भड़काऊ बयानबाजी की तो उसके खिलाफ एक्शन लेगी। कानपुर में कई बार हिंसा हो चुकी है, इसे देखते हुए पुलिस अफसर एहतियातन अलर्ट मोड पर हैं।

जुमे की नमाज को लेकर कानपुर के सेंसिटिव इलाकों में भारी फोर्स तैनात वक्फ बिल पास होने के बाद पहली जुमा की नमाज होने के चलते कानपुर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। कानपुर के सबसे सेंसटिव इलाके यतीमखाना से लेकर हलीम चौराहा तक भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही लगातार पुलिस अफसर और पीएसी के जवान रूट मार्च कर रहे हैं।

रूट मार्च में पुलिस, पीएसी, आर्म्ड फोर्स के साथ ही घुड़सवार पुलिस शामिल है। पुलिस ने शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सभी मौलाना, मुतवल्ली, इमाम और शहर काजी व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की है।

नई सड़क पर रूट मार्च करता हुआ पुलिस फोर्स।

वहीं, दूसरी तरफ साउथ सिटी में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी साउथ महेश कुमार भारी फोर्स के साथ सुबह से रूट मार्च कर रहे हैं। वेस्ट क्षेत्र के रावतपुर में भारी फोर्स लगाई गई है।

यहां पर एडीसीवी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय लगातार फोर्स के साथ रूट मार्च कर रहे हैं। इसके साथ ही इलाके के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने जाजमऊ और चकेरी के साथ ही रेलबाजार के मिश्रित आबादी वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है।

एडिशनल सीपी हरीश चंदर शहर के चारों जोन ईस्ट, वेस्ट, साउथ और सेंट्रल पर निगरानी बनाए हुए हैं। एडिशनल सीपी ने बताया कि लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। विवादित या भड़काऊ बयान देने वालों पर पुलिस एक्शन लेगी। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की टीमें निगरानी बनाए हुए हैं।

सद्भावना चौकी के बाहर तैनात भारी पुलिस फोर्स।

अफसरों ने दिया निर्देश

  • स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
  • संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
  • पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के सख्त निर्देश दिए गए।
  • विवादित या भड़काऊ बयान देने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

जुमे की नमाज को लेकर तैनात पुलिस फोर्स की तस्वीरें…।

नई सड़क पर रूट मार्च करता हुआ पुलिस बल।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News