Bihar News: पटना नगर निगम अब एक ही भवन के नीचे देगा कई सुविधाएं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया शिलान्यास

38
Bihar News: पटना नगर निगम अब एक ही भवन के नीचे देगा कई सुविधाएं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया शिलान्यास

Bihar News: पटना नगर निगम अब एक ही भवन के नीचे देगा कई सुविधाएं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया शिलान्यास

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कर कमलों द्वारा गुरुवार को पटना नगर निगम के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश मिश्रा के साथ अतिथि के रूप में कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिंह और दीघा विधायक संजीव चौरसिया, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी और पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेश पराशर उपस्थित रहे। 

Trending Videos

वहीं, संबोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना नगर निगम अपने मिशन ‘चकाचक पटना’ पर काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है। निगम को और व्यवस्थित बनाने में यह भवन काफी सहयोग करेगा। एक ही बिल्डिंग के नीचे जनता अपनी समस्याओं के निदान के साथ-साथ अपने वार्ड पार्षदों और मेयर से मिलकर परेशानी भी साझा कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि पटना नगर निगम समेत तमाम नगर निगम अब वेस्ट टू वेल्थ के तरफ भी मजबूती से अपना कदम उठाएं।

यह भी पढ़ें: ई-ग्राम कचहरी से बढ़ी न्यायिक पारदर्शिता, हजारों मामलों का हुआ निपटारा, अब तक कुल 22684 मामले दर्ज

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि मैं भी आप सभी के बीच से ही होकर आया हूं। पहले के दौर में नगर के विकास के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती थी। लेकिन अब नगर निगम खुद इतना मजबूत हो चुका है कि वो लगातार शहर को विकसित और व्यवस्थित बनाने में लगा हुआ है। मैं चाहता हूं कि पटना नगर निगम की तरह ही अन्य नगर निगम आर्थिक रूप से मजबूत बनने की दिशा में काम करे। बाकी हम लोग और सरकार सभी नगर निगम के साथ हैं।

इधर, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस योजना की राशि स्वीकृत करने के लिए मैं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आज पटना नगर निगम को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिस तरह से पटना नगर निगम ने एक ही बिल्डिंग में इनोवेशन सेंटर, आईटी सेल, कंट्रोल रूम सहित मेयर और पार्षदों के बैठने के लिए भवन बनाने की तैयारी की है, ये काबिले तारीफ है। मुझे ये बताते हुए काफी अच्छा लग रहा है कि पटना नगर निगम के अन्य अंचलों के लिए भी कार्यालय बनाने की योजना स्वीकृत हो गई है। इसके साथ ही जनता को जल्द ही सामुदायिक भवन की सुविधा मिलेगी। साथ ही निगम को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि पटना नगर निगम इसी तत्परता के साथ काम करता रहेगा।

यह भी पढ़ें: 39 पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों की रसोई संभालेंगी जीविका दीदियां, इनके बीच हुआ समझौता 

वहीं, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि मंत्री नितिन नवीन ने जिन कार्यों की शुरुआत की, उन्हें मैं हनुमान की तरह पूरा करूंगा। मैं चाहता हूं कि नगर निगम अपनी योजना को गुणवत्तापूर्ण के साथ-साथ ससमय पूरा करने पर विशेष ध्यान दें। इस भवन का निर्माण भी 18 माह में पूरा करने के टार्गेट को निगम तत्परता से काम करें।

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन के नाम पर जदयू से इस्तीफा देने वाले कासिम अंसारी कौन? जानिए, कद और पद 

विवित हो कि नगर निगम का नया मुख्यालय भवन का निर्माण कुल राशि 2762.07 लाख मात्र से तैयार किया जा रहा है। यह एक छह मंजिला (बीजी-4) होगा, जिसमें बेसमेंट और भूतल के अलावा चार ऊपरी मंजिलें होंगी। जहां भूतल पर शिकायत निवारण शाखा, जन्म-मृत्य पंजीकरण और राजस्व वसूली जैसे लोगों से सीधे जुड़े शाखाओं के काउंटर होंगे। वहीं, पहले और दूसरे तल्ले पर मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त समेत सभी शाखा के कार्यालय होंगे। तृतीय और चतुर्थ तल पर अर्बन इनोवेशन सेंटर, आइटी सेल होगा। कंट्रोल रूम एवं स्वच्छ भारत मिशन ट्रेनिंग सेंटर भी चौथे तल्ले पर होगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News