वरुणा-नदी पुल से 50 फिट खाई में गिरा ऑटो: 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दो घायलों का इलाज जारी, पोता बोला- टहलने निकले थे दादा जी – Varanasi News

60
वरुणा-नदी पुल से 50 फिट खाई में गिरा ऑटो:  80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दो घायलों का इलाज जारी, पोता बोला- टहलने निकले थे दादा जी – Varanasi News

वरुणा-नदी पुल से 50 फिट खाई में गिरा ऑटो: 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दो घायलों का इलाज जारी, पोता बोला- टहलने निकले थे दादा जी – Varanasi News

वाराणसी में वरुणा पुल के पहले खाई में गिरा ऑटो। एक की मौत।

वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र के सरैया चौकी अंतर्गत वरुणा नदी पर बने पुराने पुल से 50 फिट नीचे ऑटो रिक्शा गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं उसमे बैठे एक व्यक्ति और ड्राइवर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियो

.

घटना की सूचना पर फौरन सरैया चौकी इंचार्ज संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऊपर लेकर आये। उसके बाद उन्हें ऑटो से अस्पताल भेजा। जिसमें ऑटो रिक्शा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग बहाल यादव (82) सरैया के रहने वाले हैं।

अचानक खाई में उतर गया ऑटो रिक्शा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- सरैया की तरफ से तेज गति से आ रहा ऑटो-रिक्शा अचनाक अनियंत्रित हो गया और पुराना पुल से पहले बगले से नीचे की तरफ 50 फिट खाई में उतरा गया। इससे उसमें बैठे दो लोग और ड्राइवर घायल हो गया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग उस तरफ दौड़े पर किसी की हिम्मत उन्हें छूने की नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

चौकी प्रभारी ने निकाला, भेजवाया अस्पताल घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी सरैया संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे। संदीप मिश्रा ने बताया- सरैया चौकी से 200 मीटर दूर एक ऑटो रिक्शा बगल से खाई में नीचे उतर गया। इसे ऑटो रिक्शा को आसिफ (30) चला रहा था। चीख पुकार पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। ऑटो रिक्शा में बहाल यादव (82) और एक अन्य व्यक्ति सवार था। दोनों को ऊपर लाकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

बुजुर्ग की हो गई मौत चौकी इंचार्ज ने बताया – अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बहाल यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल को उसके परिजन वहां से लेकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं। जानकारी की जा रही है। वहीं आसिफ को हलकी चोट आयी थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

रोज की तरह टहलने निकले थे दादाजी अस्पताल पहुंचे बहाल यादव के पोते प्रियांशु ने बताया- बाबा पहले रिक्शा ट्राली चलवाने का काम करते थे। लेकिन अब सारा काम पिता जी संभाल रहे हैं। वो रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान कैसे वो ऑटो में पहुंचे यह पता नहीं है। बहाल यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News