ग्रीष्मावकाश पर रेलवे चला रहा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन: एक ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी से, तो दूसरी का संचालन बीकानेर से होगा – Jodhpur News h3>
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जोधपुर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की को
.
भगत की कोठी से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इनमें गाड़ी संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 ट्रिप) करेगी। जो, भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 14:30 बजे रवाना होकर रविवार को 7:25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून तक 13 ट्रिप करेगी। जो, बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10:30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन रूट पर लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 पावर कार कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल की समय सारिणी
वहीं, दूसरी ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक 13 ट्रिप करेगी। जो, बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 17:20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी तरह, गाडी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक 13 ट्रिप करेगी। जो, बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 16:00 बजे रवाना होकर शनिवार को 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूणी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण व 2 गार्ड कोच सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 04713/04714 बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी