सफाईकर्मी सड़कों पर झाडू लगाकर कचरा नालियों में खिसका देते हैं झूलते बिजली के तार व स्ट्रीट डॉग्स से पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं – Banswara News

47
सफाईकर्मी सड़कों पर झाडू लगाकर कचरा नालियों में खिसका देते हैं झूलते बिजली के तार व स्ट्रीट डॉग्स से पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं – Banswara News

सफाईकर्मी सड़कों पर झाडू लगाकर कचरा नालियों में खिसका देते हैं झूलते बिजली के तार व स्ट्रीट डॉग्स से पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं – Banswara News

विजय सोनी/चन्दन राव | बांसवाड़ा शहर के कॉलेज रोड से सटी भगतसिंह कॉलोनी में NEWS4SOCIALकी चौपाल लगी। चौपाल में भगतसिंह कॉलोनी, वाड़िया कॉलोनी और गोरक्षा कॉलोनी के लोगों ने कई समस्याएं बताई और जिम्मेदारों पर सवाल उठाए। सबसे पहले नितिन त्रिवेदी ने कहा कि साल

.

अभी चार महीने पहले घरों तक पाइप लगाकर मीटर जोड़ दिए, लेकिन अब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। पुरानी पाइपलाइन से गंदा पानी आता है और उसका प्रेशर भी कम रहता है। बृजमोहन तुफान ने बताया कि कॉलोनी में आने वाले सफाईकर्मी सड़कों पर झाडू लगाकर कचरा नालियों में खिसका देते हैं। इससे नालियां चोक हो रही हैं। कई बार तो नालियों में ही कचरे को जला देते हैं। कॉलोनी में बिजली के नाकारा पोल नहीं हटाए गए हैं। नंदा गेहलोत ने कहा कि कॉलोनी में साफ-सफाई की बड़ी समस्या है। कचरा गाड़ी वाला भी एक-दो दिन में गच्चा मार जाता है। खाली प्लॉटों में झाड़ियों और कचरे के ढेर लगे हुए हैं। कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स काफी हो गए हैं। कई कुत्ते तो संक्रमण की वजह से मर रहे हैं।

सुनीता पंचाल ने कहा कि कॉलोनी में बिजली के तार झूल रहे हैं। आए​ दिन किसी ना किसी पोल की लाइट बंद ही रहती है। अंधेरा होने से चोरी का डर बना रहता है। यहां जो घर बने हैं उनके आगे तो नालियां बना दी हैं, लेकिन जो खाली प्लॉट हैं उनके आगे नालियां नहीं बनी हुई हैं। इससे नालियों का पानी आगे सड़क पर या खाली प्लॉट पर जमा हो जाता है। रक्षा वर्मा ने बताया कि कॉलोनी में मंदिर के लिए जगह मिली हुई है। वहां पर आसपास के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिम्मेदारों को बताने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रितु पटेल ने कहा कि कॉलोनी में कई गलियों में सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। पार्षद को कई बार बताया भी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। रजनीश गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी में प्रवेश के मुख्य रास्ते पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं। शाम होते ही रास्ते में अंधेरा हो जाता है। स्ट्रीट डॉग्स की भी समस्या है। छोटे बच्चे अकेले घर के बाहर खेल भी नहीं पाते हैं। गाड़ी गुजरने पर कुत्ते पीछे दौड़ते हैं। विपुल आचार्य ने कहा कि पूरी कॉलोनी में दो जगहों पर रोड कनेक्टिविटी नहीं है।

चौपाल में अनिल मेठानी, अनूप पटेल, विजय त्रिवेदी, मोतीलाल गर्ग, मदनलाल पटेल, शंभुदयाल गोयल, विनोद पटेल, राजेश तलदार, शरद व्यास, यज्ञदत्त द्विवेदी, मीनू तलदार, संगीता पटेल, दीक्षा व्यास, रेखा राव, सूर्यसिंह राव, हेमेश नागर, तिलकेश कोठारी, उमेश पटेल, प्रकाश पटेल, मनोज जोशी, विमल अधिकारी, महावीर मित्तल सहित कॉलोनीवासी शामिल हुए। सभी ने NEWS4SOCIALकी इस पहल की सराहना की। बांसवाड़ा. NEWS4SOCIALचौपाल में शामिल कॉलोनी के निवासी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News