हाइवे पर सड़क हादसा बुजुर्ग की मौत: घर जाने के लिए खड़ा था बुजुर्ग, ट्रक ने लोडिंग को टक्कर मारते हुए रौंदा – Gwalior News h3>
ग्वालियर में एक बुजुर्ग ढाबा मालिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक रात 3 बजे ढाबा बंद करने के बाद अपने पोते के साथ घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। अभी वह खड़े हुए थे कि तभी ग्वालियर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी लोडिंग में टक्क
.
घटना हाइवे पर शनिवार-रविवार दरमियानी रात हुई है। घटना के बाद घायल बुजुर्ग को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक को पकड़ लिया है, जबकि चालक भाग गया है।
हादसे के बाद पलटा ट्रक, चालक फरार
ग्वालियर घाटीगांव सिरसा गांव निवासी 73 वर्षीय हाकिम सिंह गुर्जर ढाबा मालिक हैं। उनके पोते बलराम का आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर घाटीगांव में बलराम ढाबा के नाम से होटल है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात 3 बजे ढाबा बंद करने के बाद बलराम और हाकिम घर जाने के लिए निकले थे।
अभी हाकिम सिंह सड़क किनारे खड़े थे और बलराम गाड़ी निकाल रहा था तभी ग्वालियर शहर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक RJ11 GC-9698 का चालक तेज रफ्तार में चलाते हुए लाया और सड़क किनारे एक अन्य लोडिंग में टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से लहराते हुए लोडिंग ने हाकिम सिंह के रौंद दिया। हादसे के बाद बुजुर्ग वहीं गिर पड़ा और सिर से खून बहने लगा। जबकि ट्रक लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया पर ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पास के पॉइंट से पुलिस भी स्पॉट पर पहुंच गई। घायल हाकिम सिंह को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
मौत खींच लाई हाइवे किनारे बुजुर्ग हाकिम सिंह घर जाने के लिए ही निकले थे। पोता बलराम गाड़ी निकाल रहा था। इसी बीच बुजुर्ग को बाथरूम आई तो वह हाइवे किनारे जाने लगा। तभी हादसा हो गया। सिर्फ पांच मिनट पहले ही वह वहां तक गए थे और इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक आ गया।
पुलिस का कहना इस मामले में घाटीगांव थाना पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की जान गई है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद आरोपी वाहन के चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।