बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंचे हनी सिंह: शोर नहीं आने पर बोले- लगता है इंग्लिश मीडियम क्राउड आ गया है, प्यार नहीं दिख रहा – Jaipur News h3>
जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत परफॉर्म कर रहे हैं। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उनका कॉन्सर्ट चल रहा है। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे। ‘खमा घणी’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे के साथ म
.
जयपुर में शोर नहीं आने पर कहा- मुझे लगता है यहां इंग्लिश मीडियम वाला क्राउड आ गया है। यहां तो दिल्ली, जयपुर वाला प्यार नहीं दिख रहा है। हनी सिंह ने कहा- दिल्ली से कोई आया है क्या? वहां भी इतने की ही टिकट थी। वहां क्यों नहीं आए? जब फैंस ने भांगड़ा की फरमाइश की तो मजाकिया अंदाज में बोले- जयपुर वालों भांगड़ा करना चाह रहे हो, अंग्रेजी बीट पर करोगे।
हनी ने ‘डॉप शॉप’ गाने पर हुए विवाद का जिक्र किया। बोले- लोगों ने कहा कि मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन मैं तो गाने में कह रहा था कि डॉप शॉप मत मारिया करो। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में भी नशे पर चर्चा हुई और राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया।
गुरु और दोस्त को याद किया हनी ने अपने गुरु ए.आर. रहमान को याद करते हुए ‘प्रेमिका ने प्यार से’ गाना गाया। चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए ‘हाय मेरा दिल’ गाया और बताया कि वे जल्द ही ताऊ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा- इंडिया घूमने का प्लान बनाया था, जयपुर में सेकेंड लॉस्ट शो है, मजा आ गया।
अब देखिए- हनी सिंह के प्रोग्राम की फोटोज…
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में परफॉर्म करते हनी सिंह।
जयपुर में हनी सिंह के गानों पर लोग जमकर झूमते नजर आए।
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए युवक-युवतियां ग्रुप में जेईसीसी पहुंचे।
देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे।
गर्ल्स भी ग्रुप में हनी सिंह के शो में शामिल होने के लिए पहुंची।
हनी सिंह ने मिलेनियर गाने से शो की शुरुआत की।
लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा हनी सिंह ने कहा- किन लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा है। किन- किन लोगों ने अपनी जवानी मेरे गानों पर निकाली है। आज ऑडियंस को गाने के बोल पूरे रटवाकर टेस्ट लिया।
मैं शट डाउन हो गया था हनी सिंह ने कहा- एक गाना था, जिसका वीडियो बन नहीं पाया था, मैं शट डाउन हो गया था। मेरा कंप्यूटर शट डाउन हो गया था। वो था ‘वन थाउजेंड’। किस किस को इस गाने का वीडियो चाहिए। वो भूषण कुमार को मैसेज करो। हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी जयपुर पहुंचे हैं।
कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल स्टाइल में आयोजित किया गया है। इसमें भव्य स्टेज, शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड और बेहतरीन लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया। इवेंट की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। तीन सिक्योरिटी एजेंसियों के करीब 300 बाउंसर तैनात किए गए, वहीं जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
मुंबई से एक्टर्स भी हनी सिंह का शो देखने जयपुर पहुंचे।
ये भी पढ़ें..
2.5 करोड़ की घड़ी पहनकर हनी सिंह ने दाल-बाटी,चूरमा खाया:कहा- दुनियाभर में राजस्थानियों का डंका; आज JECC में कॉन्सर्ट, 300 बाउंसर्स तैनात रहेंगे
मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के लिए जयपुर में हैं। आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उनका कॉन्सर्ट होगा। शुक्रवार रात को हनी सिंह मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर दाल-बाटी चूरमा खाया। (पूरी खबर पढ़ें)