Bihar News : चिकित्सा महकमे में राजनीति का राज खुला, IGIMS प्राचार्य ने लिखा- सुसाइड करने की नौबत आ गई

24
Bihar News : चिकित्सा महकमे में राजनीति का राज खुला, IGIMS प्राचार्य ने लिखा- सुसाइड करने की नौबत आ गई

Bihar News : चिकित्सा महकमे में राजनीति का राज खुला, IGIMS प्राचार्य ने लिखा- सुसाइड करने की नौबत आ गई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तरह स्वतंत्र इकाई के रूप में बिहार सरकार के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हड़कंप मच गया है। आईजीआईएमएस के प्राचार्य ने मानसिक प्रताड़ना को आधार बनाकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चिट्ठी लिखी है कि वह इस हद तक प्रताड़ित हो रहे हैं कि अब आत्महत्या करने की नौबत आ गई है। प्राचार्य प्रो. डॉ. रंजीत गुहा ने पत्र में यह जानकारी दी है कि आईजीआईएमएस के प्राचार्य के रूप में उनकी नियुक्ति कितनी स्पष्ट प्रक्रिया के साथ हुई थी और वह निदेशक के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद पर हैं। सभी फैकल्टी नियमानुसार उनके मातहत हैं, लेकिन नौबत यह है कि उनके पद पर रहते हुए भी कोई खुद को प्राचार्य के समकक्ष बताकर उन्हें तंग कर रहा है। उसे किसी का वरदहस्त प्राप्त है, जिसके कारण मनमानी कर रहा है।

Trending Videos

मुझे आत्महत्या करने का मन करता है

अध्यक्ष को लिखे पत्र में प्राचार्य ने लिखा कि इस संस्थान के अध्यक्ष के रूप में आप हमेशा मुझे इतना सम्मान और स्नेह देते हैं कि प्रिंसिपल के रूप में इस संस्थान में शामिल होने के बाद आपके प्रति मेरा सम्मान कई गुणा बढ़ गया है। मैं एक नवंबर 2017 से स्थायी और नियमित तौर पर आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हूं। इस पद पर लेवल 16 वेतनमान है, जो आईजीआईएमएस के निदेशक के वेतनमान के बाद आता है। प्रिसिंपल मेडिकल कॉलेज के संकाय प्रभारी होते हैं और कोई अन्य शख्स मेडिकल कॉलेज का संकाय प्रभारी नहीं हो सकता है, जो मेरे अतिरिक्त एक अन्य प्रिसिंपल बन जाएगा। लेकिन, 28 फरवरी 2024 को आईजीआईएमएस में एक संकाय की नियुक्ति की गई है। दुर्भाग्य से जिस अधिकारी को निदेशक ने यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया है। वह खुद को एक और प्राचार्य मान रहा है। वह मुझे हर समय यातना देता और अपमानित करता है। उसने मुझे इस तरह से हतोस्ताहित, निराश, तबाह और हताश कर दिया है। मैं बिल्कुल निराज महसूस कर रहा है। मुझे अपना कमरा तक खाली करने कह दिया गया है। लगातार प्रताड़ना झेलने के कारण मेरा अवसाद इतना तीव्र होता जा रहा है कि मुझे आत्महत्या करने का कभी कभी मन करता है। इसलिए इस मामले पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई की जाए। 

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा आज, एक क्लिक कर पाएं अपडेट जारी

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News