नर्सिंग छात्रा से जीजा-साले ने किया रेप: बीजेपी उपाध्यक्ष के हॉस्पिटल में बीएमओ पति ने किया गर्भपात, 6 पर केस दर्ज – Gwalior News h3>
दुष्कर्म पीड़िता का अवैध तरीके से गर्भपात करने वाले बीएमओ सबलगढ़ डॉ. राजेश शर्मा व उनकी पत्नी भाजपा नेत्री डॉ. मनु शर्मा।
ग्वालियर में मुरैना की नर्सिंग छात्रा से रेप और अवैध गर्भपात के मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. मनु शर्मा और उनके पति, बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा का नाम सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, भाजपा नेत्री के केडी हॉस्पिटल में उसका जबरन गर्भपात कराया गया, जिस
.
ग्वालियर सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया
पीड़िता की शिकायत पर रेप, ब्लैकमेलिंग, गर्भपात और अपराध में मदद करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मदद के बहाने जीजा ने भी किया रेप
पीड़िता, जो रायबरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और मुरैना के सबलगढ़ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, ने शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती पुष्पेंद्र रावत से हुई थी, जो प्रेम संबंध में बदल गई। 28 मार्च 2024 को पुष्पेंद्र उसे चार शहर का नाका स्थित अपने भतीजे के कमरे पर लेकर गया, जहां उसने कई बार शारीरिक शोषण किया और वीडियो भी बनाए। इसके बाद ब्लैकमेल कर वह लगातार उसका शोषण करता रहा।
गर्भवती होने के बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद उसने मदद के लिए पुष्पेंद्र के जीजा पान सिंह से संपर्क किया, लेकिन उसने भी भरोसे में लेकर जौरा बुलाया और रेप किया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के साथ डॉ. मनु शर्मा, जिन पर मामला दर्ज हुआ।
अवैध गर्भपात और धमकी
जब पीड़िता की गर्भावस्था के बारे में पुष्पेंद्र की बहन रीना और भाई अरविंद रावत को पता चला, तो उन्होंने उसे केडी हॉस्पिटल (सबलगढ़) ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया। पीड़िता के मुताबिक, डॉक्टर मनु शर्मा और उनके पति डॉ. राजेश शर्मा ने अवैध तरीके से गर्भपात किया। जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकाया गया कि अगर किसी को बताया तो उसे नर्सिंग परीक्षा में फेल करवा दिया जाएगा।
मामले के बाद से बीएमओ ऑफिस से नदारद है।
बीएमओ लापता, मोबाइल बंद
सूत्रों के मुताबिक, बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा 25 और 26 मार्च की छुट्टी पर गए थे, लेकिन अब तक लौटे नहीं हैं और उनका मोबाइल बंद आ रहा है। प्रभारी बीएमओ डॉ. आरएन शर्मा ने बताया कि इन दिनों उनका चार्ज उनके पास था, लेकिन अब तक डॉ. राजेश की कोई जानकारी नहीं है।
वह क्लिनिक, जहां गर्भपात किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह ने बताया कि डॉ. मनु शर्मा पार्टी की जिला उपाध्यक्ष हैं, लेकिन उनके खिलाफ मामला दर्ज होने की कोई आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं है।
मामले में शामिल छह आरोपी
- पुष्पेंद्र रावत: पीड़िता से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी।
- पान सिंह: जीजा, जिसने मदद के बहाने रेप किया।
- रीना रावत: आरोपी की बहन, जिसने गर्भपात में मदद की।
- अरविंद रावत: आरोपी का भाई, जिसने गर्भपात में मदद की।
- डॉ. मनु शर्मा: भाजपा नेत्री, जिन्होंने अपने अस्पताल में अवैध गर्भपात किया।
- डॉ. राजेश शर्मा: बीएमओ, जिन्होंने गर्भपात करवाया और पीड़िता को धमकाया।
ये खबर भी पढ़ें… ग्वालियर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म:गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया; दोस्त के जीजा ने भी मदद के बहाने किया दुष्कर्म