एनएच7 वीकेंडर जयपुर कॉन्सर्ट में लगा म्यूजिक का तड़का: सैटेलाइट शो में प्रतीक कुहाड़, फ्रिजेल डिसूजा, मनन मेहता और अक्षत ने किया परफॉर्म – Jaipur News h3>
भारत के प्रसिद्ध और खुशनुमा संगीत समारोह एनएच7 वीकेंडर ने जयपुर में अपने पहले सैटेलाइट शो की शानदार मेजबानी की।
भारत के प्रसिद्ध और खुशनुमा संगीत समारोह एनएच7 वीकेंडर ने जयपुर में अपने पहले सैटेलाइट शो की शानदार मेजबानी की। जी स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, दोस्ती और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शानदार आयोजन को हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा
.
इस आयोजन में जयपुर के मशहूर प्रतीक कुहाड़, फ्रिजेल डिसूजा, मनन मेहता और अक्षत जैसे जाने-माने कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार रात रही, जहां हर किसी ने अपने दोस्तों के साथ झूमकर इन परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया।
जयपुर के मशहूर प्रतीक कुहाड़, फ्रिजेल डिसूजा, मनन मेहता और अक्षत जैसे जाने-माने कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
कॉन्सर्ट में सिंगर फ्रिजेल डिसूजा ने कहा कि मैं जयपुर पहली बार आई हूं, ये बहुत ही खूबसूरत शहर है।साथ ही उन्होंने कई अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति दी। वहीं, सिंगर अक्षत ने जब तू मिल गया गाना सुनाया तो ऑडियंस ने उन्हें खूब प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने तेरे मेरे प्यार की दरमियां, कैसे तू गुनगुनाये मुस्कुराए छोटी मोटी बातों पर मुंह फुलाए, याद आना रोजाना, तेरा जादू, सहारे जैसे गाना पेश कर माहौल को खास बनाया।
प्रतीक ने कैसे ये दिन कैसी ये रात, तुने कहा मैंने सुन लिया, इत्तफाक, विद् यू, तेरी सांसों में ये नमी जैसे गीत गाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया।
प्रतीक ने कैसे ये दिन कैसी ये रात, तुने कहा मैंने सुन लिया, इत्तफाक, विद् यू, तेरी सांसों में ये नमी जैसे गीत गाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया। प्रतीक के साथ ऑडियंस भी साथ में गा रही थी। गौरतलब है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2019 में अपने फेवरिट गानों की लिस्ट जारी की थी। इसमें उन्होंने भारतीय संगीतकार प्रतीक कुहाड के गाने ‘कोल्ड मेस’ को भी शामिल किया था।
प्रतीक के साथ ऑडियंस भी साथ में गा रही थी।
कार्यक्रम का एक खास आकर्षण मैकडॉवेल्स एक्स रेंज का लॉन्च रहा। वरुण कुरिच, उपाध्यक्ष और पोर्टफोलियो प्रमुख, मार्केटिंग, डियाजियो इंडिया ने इस मौके पर कहा किएनएच7 वीकेंडर सिर्फ एक संगीत समारोह नहीं, बल्कि दोस्तों के साथ यादगार पलों को जीने का जरिया है। जैसे-जैसे यह उत्सव जयपुर, नोएडा और इंदौर में आगे बढ़ेगा, हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा इस अनोखे सफर का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित है।