कनेरा पुलिस ने 1 क्विंटल से ज्यादा की अफीम पकड़ी: MP के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, स्टील के डिब्बों और बैग में भरकर ले जा रहा था अफीम – Chittorgarh News h3>
जिले की कनेरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करती हुई 1 क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अफीम पकड़ी है।
जिले की कनेरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुई 1 क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अफीम पकड़ी है। अवैध रूप से ले जा रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी थार गाड़ी में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम लेकर जा रहा था। कई सालों में यह पुलिस की बड़ी कार्र
.
नाकाबंदी में बिना नंबर की कार लेकर जा रहा था आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ अफीम उत्पादन का बहुत बड़ा क्षेत्र होने है। अभी खेतों से अफीम निकालने का काम भी चल रहा है। जिससे तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो रहे हैं। तस्करी की रोकथाम करने और तस्करों पर लगाम कसने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए है। रविवार को कनेरा थाना पुलिस कनेरा-विजयपुर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान थार की बिना नंबर की एक गाड़ी नाकाबंदी स्थल पहुंची।
स्टील के डिब्बों और बैग में भरकर ले जा रहा था अफीम
गाड़ी को रोकने पर ड्राइवर का नाम पूछा गया। आरोपी ने अपना नाम कनेरा निवासी भंवरलाल (56) पुत्र गंगाराम धाकड़ बताया। संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी में 2 स्टील के डिब्बों और 3 बैग में 33 प्लास्टिक की थैलियों में अफीम भरी हुई मिली। इतनी मात्रा में अफीम देखकर एक बार तो पुलिस भी चौंक गई। उसके बारे में पूछताछ की गई तो उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। अफीम का तौल कराया गया तो कुल 1 क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अफीम पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अफीम और गाड़ी को जब्त कर लिया।
लंबे समय बाद हुई इतनी बड़ी कार्रवाई
SP जोशी ने बताया कि अफीम तस्करी में पिछले लंबे समय बाद इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस समय इतनी बड़ी मात्रा में अफीम का पाया जाना बड़ी बात है, इसलिए पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि पूछताछ में फिलहाल आरोपी ने ज्यादा कुछ बताया नहीं है। गिरफ्तार हुआ आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद थाने में तस्करी में वांछित चल रहा है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी महेंद्र सिंह, ASI बालमुकुंद, महेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, सुरेश, रामनिवास, वासुदेव, नेतराम, गोकुल, भंवराराम शामिल रहे।