आरओ-ईओ परीक्षा 70 केंद्र पर, 22000 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड: 1 मिनट लेट होने पर एंट्री नहीं मिली, हाथ में बंधे लच्छे और तुलसी की माला भी उतरवाई – Kota News h3>
आरपीएससी की आरओ-ईओ परीक्षा आज शहर के 70 सेंटर पर आयोजित हाे रही है। परीक्षा दाेपहर 12 से 2 बजे तक हाेगी। 70 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 22000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में 12 फ्लाइंग निरीक्षक मौजूद रहेंगे जो अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर जाकर चेक क
.
साथ ही चार पुलिसकर्मियों को भी हर परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गया जो केंद्र पर अभ्यर्थियों की कड़ी चेकिंग करने के बाद अंदर प्रवेश के लिए भेज रहे हैं। अभ्यार्थियों से हाथ में बंधे लच्छे और तुलसी की माला भी उतरवायी। 11 बजे परीक्षा केंद्र के गेट लगा दिए गए। 1 मिनट लेट होने पर नहीं जाने दिया। परीक्षा केंद्र के अंदर स्टूडेंट्स काे परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है।
करौली से पेपर देने आए विजय पाराशर 1 मिनट देरी से आने पर नहीं मिला प्रवेश
अंदर प्रवेश नहीं मिला
करौली से पेपर देने आए विजय पाराशर मोदी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 11 बज कर 1 मिनट पर पहुंचे तब तक परीक्षा केंद्र का गेट लग चुका था और विजय को अंदर प्रवेश नहीं मिला। अभ्यर्थी ने परीक्षा केंद्र पर कई बार मिन्नते की और बताया कि करौली जिले से कोटा में पेपर देने आए हैं लेकिन 11:00 बजे बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
एक ही पारी में कराई परीक्षा
इस बार परीक्षा एक ही पारी में। दोपहर 12 से से 2 बजे तक परीक्षा होगी। सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर एंट्री।
परीक्षाओं में धार्मिक चिह्नों की जांच होगी लेकिन उन्हें उतरवाया नहीं जाएगा
परीक्षाओं में अब धार्मिक चिह्नों की जांच होगी, लेकिन उन्हें उतरवाया नहीं जाएगा। परीक्षा में बैठने वाले कई अभ्यर्थियों की जांच में सख्ती होगी, लेकिन बाइस धार्मिक चिह्नों को लेकर पूरी सावधानी लिए बरती जाएगी। उन्हें उत्तरवाया नहीं जाएगा। पिछले दिनों हुई रीट में एक परीक्षा केंद्र पर जनेऊ उतरवाने की घटना के बाद हुए विवाद को देखते हुए की जा रही है।
परीक्षा केंद्र पर हाथ में और गले पर बंधे हुए धागे और लच्छे अभ्यर्थियों से उतरवाए
टीम मोबाइल नहीं रख सकेगी
पुलिस की मोबाइल टीम भी मोबाइल नहीं रख सकेगी। केंद्राधीक्षक और केंद्र पर भी किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। अधीक्षक को की-पैड मोबाइल रखने की अनुमति होगी। इसी पर आयोग से पेपर के बॉक्स खोलने के लिए ओटीपी आएगा। पेपर आधा घंटा पहले भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। किसी भी हालत में दोबारा नहीं खुलेगा। पुलिस और प्रशासन की जो टीमें सेंटर पर आएंगी, उनकी भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।