बुर्का पहनकर बर्खास्त कॉन्स्टेबल ने की डेढ़ करोड़ की चोरी: साली के लिविंग पार्टनर के घर से 20 तोला सोना भी गायब किया; सीसीटीवी में नजर आए – Indore News h3>
इंदौर के पलासिया इलाके में पिछले दिनों डेढ़ करोड़ की चोरी हुई। बिल्डर के साथ लिव-इन में रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, तभी आरोपियों ने फ्लैट में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी तीन बैग लेकर फरार हो गए, जिनमें करीब ड
.
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो उसमें बुर्के में दो संदिग्ध दिखाई दिए। लगातार जांच के दौरान पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की, जिसमें चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का बर्खास्त पुलिसकर्मी जीजा ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला।
चोरी शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप के एक फ्लैट में हुई थी, जहां पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने अपने फ्लैट से तीन बैग चोरी होने की शिकायत की थी। ये बैग उसके लिव-इन पार्टनर अंकुश, निवासी एरोड्रम, के थे। पुलिस ने जब अंकुश से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बैग में प्रॉपर्टी सौदे के करीब डेढ़ करोड़ रुपए रखे हुए थे।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि शिवाली का जीजा धीरू थापा, निवासी डीआरपी लाइन और उसका साथी छोटू इस चोरी में शामिल थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात के समय धीरू थापा और छोटू ही बुर्का पहनकर पहुंचे थे।
उन्होंने चोरी को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। चोरी के बाद उन्होंने रुपए अपने अन्य साथी प्रवीण को दे दिए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस ने शिवाली को भी हिरासत में ले लिया है।
बर्खास्त पुलिसकर्मी है धीरू थापा
जांच में पता चला कि धीरू थापा पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था। उसकी भर्ती खंडवा में हुई थी, लेकिन 2010 में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी के बाद वह छोटे-मोटे काम करने लगा।
शिवाली काफी समय से अंकुश के साथ रह रही थी, लेकिन उसे शक था कि अंकुश उसे कभी भी छोड़ सकता है। अंकुश अधिकतर अपने व्यापार के पैसे शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में लाकर रखता था। शिवाली ने यह बात अपने जीजा धीरू थापा को बताई, जिसके बाद सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। पुलिस अफसर जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
पहले भी विवादों में आ चुका है अंकुश
अंकुश एरोड्रम इलाके का रहने वाला है। कुछ महीने पहले उसका एक विवाद हुआ था, जिसमें दो महिलाओं ने पलासिया पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जब अंकुश को इसकी जानकारी लगी, तो उसने एरोड्रम पुलिस से सांठगांठ कर उन्हीं महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। उस समय एरोड्रम थाने के टीआई राजेश साहू थे।