बिजनस पार्टनर का 4 दिन तक अपहरण, सिगरेट से दागा…पिटाई: 12 लाख में लिया था चिक्का-लिट्टी फ्रेंचाइजी, पहले दिन से ही नुकसान, कहा- जमीन बेचकर पैसा दो – Bhojpur News h3>
भोजपुर में चिक्का–लिट्टी फ्रेंचाइजी में नुकसान पर बिजनस पार्टनर शुभम कुमार ने अपने साथियों के साथ 18 मार्च को सोनू कुमार (26) का अपहरण कर लिया। अपहरण के दौरान चलती गाड़ी में उसकी जमकर पिटाई की गई। उसे शरीर के अलग-अलग जगहों पर सिगरेट से भी जलाया गया।
.
चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर लेकर जाकर उसकी पिटाई की गई। इसके बाद पुलिस के डर से उसे 22 मार्च को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर पास छोड़कर फरार हो गए। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज मोहल्ले की है।
फ्रेंचाइजी लेते ही होने लगा नुकसान
सोनू कुमार, आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव निवासी विद्यानंद सिंह का बेटा है। वह नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज मोहल्ला निवासी अपने मामा शिव भवन सिंह के घर रहकर पढ़ाई करता है। उसने पटना निवासी दोस्त शुभम कुमार के साथ 12 लाख रुपए लगाकर दिसंबर 2024 में चिक्का लिट्टी का फ्रेंचाइजी लिया था। दिसंबर महीने से प्रतिदिन नुकसान होने लगा।
इसके बाद सोनू ने शुभम से कहा कि मैं अब बिजनस पार्टनर नहीं रह सकता। तुम अकेले ही चलाओ। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद शुभम ने सोनू से कहा कि तुम्हारी बहन साढ़े तीन कट्ठा जमीन खरीदी है, उसे बेचकर तुम मेरे घाटे का पैसा दो, वरना जीने नहीं देंगे।
सोनू को आरोपियों ने सिगरेट से भी दागा।
सोनू कुमार ने बताया कि…
शुभम 18 मार्च की सुबह मेरे मामा के घर आया। पड़ोसी विशाल का नाम लेते हुए दरवाजा खटखटाया। बाहर निकला तो दरवाजे पर शुभम और सुमन शुक्ला खड़े थे। दोनों उसे अपने साथ उसके घर से कुछ दूरी पर ले जाकर जबरन स्कोर्पियो में बैठाया। गाड़ी में ही शुभम और उसका बड़ा भाई पुनीत बाल पकड़कर पीटने लगे और पिटाई का वीडियो भी बनाया। मुझे जीरो माइल जगदीशपुर होते हुए नगरावं गांव ले गए। वहां से रोहित नाम के लड़के को गाड़ी में बैठाया। उसके बाद चतुर्भुजी बरांव गांव ले गए, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वहां पर जमकर पिटाई की गई। गर्दन पर दांतों से काटा गया। इसके बादजगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसूढ़ी गांव स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां आरोपियों ने शराब पी। फिर मारते-पीटते हुए पटना के मनेर के सिताब दियारा ले गए। वहां ले जाकर लात-घुसों से पिटाई की। उसे सिगरेट से जलाया गया और पाइप से उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी मारा गया। जान से मारकर और काटकर फेंकने की धमकी दी जाने लगी। परिजनों की पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस के डर से सभी उसे अधमरे हालत में फेंककर फरार हो गए।
जख्मी हालत में सदर अस्पताल में चल रहा है सोनू का इलाज।
फोन पर मामा-भांजे को हत्या की दी धमकी
इस मामले में सोनू के मामा राजनंदन सिंह ने नवादा थाना में थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी पुनीत कुमार, शुभम कुमार, सुमन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिक में कहा गया है कि 5 दिन से उनके भांजे सोनू कुमार का अपहरण हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने मोबाइल पर नवादा थाने को दी गई। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को किडनैपर्स द्वारा उन्हें फोन कर धमकी दी गई कि थाने को सूचना क्यों दिया। तुम्हें और तुम्हारे भांजे को भी मार देंगे।