गोपनीय प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ का आरोप: अलीगढ़ में बीएसए ने दी तहरीर, कथित पत्रकार और कर्मचारी पर होगा मुकदमा – Aligarh News h3>
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रश्नपत्र बोरियो में पैक करके भेजे जा रहे थे। इन्हीं से छेड़छाड़ करने का आरोप है।
अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों के गोपनीय प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो कथित पत्रकार और विभाग के एक कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में बन्नादेवी थाने में लिखित तहरीर दी है।
.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोप है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में होने वाली परीक्षा के लिए सील बंद तरीके से जा रहे प्रश्नपत्रों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। इससे विभाग की छवि धूमिल हो सकती थी।
प्रश्नपत्रों की बोरी खोलने की हुई कोशिश
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह की ओर से दी गई लिखित तहरीर में बताया गया कि शनिवार को बीएसए कार्यालय से गोपनीय प्रश्नपत्र भेजे जा रहे थे। यह प्रश्नपत्र सभी कस्तूरबा विद्यालयों में जा रहे थे। तभी दो कथित मीडिया कर्मी वहां पर आ गए।
दोनों ने पहले वीडियो बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद उन्होंने प्रश्नपत्रों की बोरी खोलने की भी कोशिश की। बीएसए ने बताया कि अगर प्रश्नपत्र खुल जाते और आउट हो जाते तो इससे विभाग और इसके अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगते। जिससे प्रदेश में विभाग की छवि धूमिल होती, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेखाकारों को धमकाने का भी आरोप
बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि कथित पत्रकार पहले वीडियो बनाने लगे, इसके बाद उन्होंने प्रश्नपत्रों की बोरी के साथ छेड़छाड़ करके इसे खोलने की कोशिश की। यह काम सरकारी कार्य में बाधा और परीक्षा की शुचिता भंग करने का है। जब कस्तूरबा के दो कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो उन्हें धमकाया भी गया।
जिसके कारण कस्तूरबा गांधी के दोनों लेखाकार काफी डर गए। वहां मौजूद जिला समन्वयक ने सारे मामले का वीडियो बना लिया और उन्हें लिखित शिकायत की। यह भी आरोप लगे हैं कि विभाग के ही एक कर्मचारी की मिली भगत के कारण ऐसा किया गया है, जिसके बाद कर्मचारी के खिलाफ भी तहरीर में नामजद शिकायत की गई है।