28 मार्च तक फसल ऋण जमा कर सकेंगे किसान: समय पर भुगतान करने पर मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ – Dhar News

11
28 मार्च तक फसल ऋण जमा कर सकेंगे किसान:  समय पर भुगतान करने पर मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ – Dhar News

28 मार्च तक फसल ऋण जमा कर सकेंगे किसान: समय पर भुगतान करने पर मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ – Dhar News

बैंककर्मी किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज योजना के बारे में जागरूक कर रहा है।

धार जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ने किसानों से फसल ऋण की वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। बैंक ने किसानों को 28 मार्च तक ऋण राशि जमा करने का समय दिया है।

.

बैंक अधिकारियों के अनुसार, बड़ी संख्या में किसान अभी तक फसल ऋण की राशि जमा नहीं कर पाए हैं। समय पर भुगतान नहीं करने से वे डिफॉल्टर की श्रेणी में आ सकते हैं। इससे उन्हें सरकार की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

बैंक किसानों को जागरूक कर रहा है कि वे निर्धारित तिथि से पहले राशि जमा करें। समय पर भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज में विशेष छूट का लाभ मिलेगा। साथ ही, वे सहकारी समितियों से खाद खरीदने के लिए भी पात्र रहेंगे।

पिछले वर्षों में सरकार फसल ऋण जमा करने की समय-सीमा बढ़ा देती थी। हालांकि, इस बार ऐसी संभावना कम है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को नियमित रूप से लोन चुकाना और खाते का पलटा करना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि, बैंक ने इस वर्ष 1054 करोड़ रुपए का फसल ऋण वितरित किया है। कुछ पहले डिफॉल्ट हुए किसान भी अब अपनी बकाया राशि जमा कर रहे हैं।

1054 करोड़ का ऋण बांटा

सीसीबी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में जिले के एक लाख 844 नियमित कृषक सदस्यों को खरीफ सीजन में 1054 करोड़ का ऋण बांटा गया। अब यह राशि सोसाइटी स्तर पर वसूली की जा रही है। अभी तक 15 हजार 626 किसानों से 116.78 करोड़ की वसूली हो सकी।

हालांकि, अब भी 84 हजार के आसपास किसानों द्वारा राशि जमा नहीं की है शासन के निर्देश पर हर साल बैंक द्वारा किसानों को जीरो प्रतिशत पर लोन दिया जाता है, लेकिन यह राशि मार्च के अंतिम तिथि तक लौटाना अवश्यक है। साथ ही किसानों को नियमित खातेदार होना जरुरी है। ड्यू डेट निकलने के बाद बैंक द्वारा दिए गए ऋण पर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की जाती है।

कई किसान हुए डिफाल्टर

कमलनाथ सरकार में हुई कर्ज माफी की घोषणा में कई किसान अभी अब डिफाल्टर हो चुके हैं, जो तीन-चार वर्षों से ऋण नहीं अदा कर रहे हैं। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 35273 डिफाल्टर किसानों से वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बैंक का डिफाल्टर किसानों पर 319.17 करोड़ बकाया है। अभी तक 4594 किसानों से 25.24 करोड़ की वसूली हुई है। जिन किसानों ने राशि जमा कर दी है, वे दोबारा से रेग्यूलर होकर नकद राशि और खाद लेने के पात्र हो चुके हैं।

जिला केंद्रीय मर्यादित बैंक सीईओ केके रायकवार ने बताया

शासन स्तर से किसानों को जीरो ब्याज पर फसल ऋण वितरित किया जाता है। किसानों से अनुरोध है कि वह 28 मार्च तक राशि जमा करें। लेट होने पर 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा। डिफाल्टर किसानों से भी वसूली का प्रयास कर रहे हैं।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News