इंदौर में चेटीचंड महोत्सव 23 से 30 मार्च तक: 50 से ज्यादा सिंधी संस्थाएं लेंगी हिस्सा, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे – Indore News

6
इंदौर में चेटीचंड महोत्सव 23 से 30 मार्च तक:  50 से ज्यादा सिंधी संस्थाएं लेंगी हिस्सा, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे – Indore News

इंदौर में चेटीचंड महोत्सव 23 से 30 मार्च तक: 50 से ज्यादा सिंधी संस्थाएं लेंगी हिस्सा, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे – Indore News

इंदौर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जन्म जयंती पर 8 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 23 से 30 मार्च तक चलेगा। इस वर्ष महोत्सव की विशेष बात यह है कि इसकी जिम्मेदारी युवाओं और मातृशक्तियों को सौंपी गई है। महोत्

.

चेटीचंड उत्सव समिति के अध्यक्ष दयालदास ठाकुर और सचिव अशोक खुबानी ने बताया कि छत्रीबाग स्थित श्री अखंड ज्योति मंदिर में समाज बंधुओं की बैठक हुई। इस बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। वरिष्ठ समाज बंधुओं की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बहराणा साहिब और भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा

महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिंधी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता से जोड़ना है। इसके साथ ही सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया जाएगा। सिंधी बहुल क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी और बहराणा साहिब यात्रा में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का आयोजन होगा। शहर की चारों दिशाओं में आयोलाल-झूलेलाल के जयकारे गूंजेंगे और समाज की 50 से अधिक पंचायतें व संस्थाएं इस आयोजन में भाग लेंगी।

23 से 30 मार्च तक आयोजित होगा चेटीचण्ड महोत्सव

चेटीचण्ड उत्सव समिति से प्रमुख हरीश डाबानी एवं रवि भाटिया ने बताया कि 23 से 30 मार्च तक आयोजित महोत्सव की शुरूआत 23 मार्च को प्रात: 8 बजे कलेक्टर चौराहा स्थित अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण के साथ होगी। इसी के साथ सिंधी समाज की 50 से अधिक संस्थाएं, पंचायतें व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी बहराणा साहिब यात्रा, एकता संदेश यात्रा (वाहन), साइकिल रैली, सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता, सिंधी मिलन समारोह, होजमालो, अमर कथा एवं सिद्धांत सागर पाठ, ब्राह्मण व संत भोज, आम भंडारा सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेमनचंद शादिजा एवं नरेश फुंदवानी ने बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में जहां सामाजिक सरोकार के संदेश दिए जाएंगे तो वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए मूक प्राणियों के लिए अपनीघरों की छतों पर सकोरे रखने व उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने का आग्रह शहरवासियों से किया जाएगा।

29 मार्च को निकलेगी बहराणा साहिब की यात्रा

हिंदू संस्कृति मंच अध्यक्ष अशोक खुबानी ने बताया कि 29 मार्च को रात्रि 8 बजे सिंध कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से बहराणा साहिब की भव्य यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ ही मातृशक्तियां शामिल होगी। यात्रा सिंधी बहुल क्षेत्र में निकलेगी। इसमें 30 मार्च को निकाली जाने वाली भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण दिया जाएगा। बहराणा साहिब की यात्रा के साथ ही झूलेलाल मंदिर में पल्लव, भजन एवं प्रसादी का आयोजन भी होगा।

भगवान झूलेलाल की यात्रा 30 मार्च को

चेटीचण्ड महोत्सव का मुख्य उत्सव 30 मार्च को सांय 5 बजे भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाल कर मनाया जाएगा। इसमें भगवान झूलेलाल रथ पर सवार होकर सभी भक्तों को दर्शन देंगे। झूलेलाल की इस शोभायात्रा में अनेक झांकियां भी रहेगी जो यात्रा के मार्ग में आकर्षण का केंद्र होगी। भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा छत्रीबाग स्थित अखण्ड ज्योति मंदिर से प्रारंभ होकर नरसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, यशवंत रोड़, हरसिद्धि, हरूमल चौराहा, शहीद हेमू कालानी चौराहा, पलसीकर, संत कंवरराम ब्रिज, स्वामी प्रीतमदास मार्ग होते हुए सिंधी कालोनी पहुंचेगी, जहां इस यात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ ही सिंधी समाज की संस्थाओं के भी मंच लगेंगे। महोत्सव में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े कई गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News