पंजाब सरकार का बजट सेशन आज से: किसानों के नाम पर केवल राजनीति हो रही हैं; पंजाब पुलिस स्टेट बनकर रह गई – Punjab News

6
पंजाब सरकार का बजट सेशन आज से:  किसानों के नाम पर केवल राजनीति हो रही हैं; पंजाब पुलिस स्टेट बनकर रह गई – Punjab News

पंजाब सरकार का बजट सेशन आज से: किसानों के नाम पर केवल राजनीति हो रही हैं; पंजाब पुलिस स्टेट बनकर रह गई – Punjab News

पंजाब विधानसभा बजट सेशन का आज से होगा आगाज।

पंजाब सरकार का बजट सेशन आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा पहुँचने लगे हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण से होगी।

.

हालांकि, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा हाथों तख्ती लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आज के सेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दो बातों पर ऐतराज जताने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की पहचान “जय जवान, जय किसान” रही है, लेकिन हाल ही में हुई कुछ घटनाए चिंताजनक हैं।

लॉरेंस केस की तरह हो आरोपियों पर कार्रवाई

13 तारीख को पटियाला में सेना के कर्नल पीएस बाठ और उनके बेटे पर पंजाब पुलिस के 12-13 अधिकारी (जो कथित रूप से नशे में थे) ने मारपीट की। इसके बाद सेना और अन्य दलों के दबाव के चलते सरकार ने मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं। बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने माaग की कि इस मामले की जांच किसी सेवारत जज से करवाई जाए और इसे एक सप्ताह में जांच पूरी हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उसी तरह कार्रवाई होनी चाहिए, जैसे लॉरेंस बिश्नोई केस में गुरशेर सिंह संधू और अन्य अधिकारियों पर की गई गई।

किसानों पर एक्शन पंजाब की परंपरा नहीं बाजवा ने आरोप लगाया कि जब सरकार को जरूरत होती है, तो उन्होंने किसानों को बॉर्डर पर धरने देने के लिए प्रेरित किया, लेकिन जब वही किसान अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की से धोखा किया गया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी सुप्रीतो केजरीवाल पंजाब में ध्यान साधना (विपश्यना) के लिए नहीं, बल्कि लुधियाना चुनाव के लिए पंजाब आए थे। उन्होंने कहा कि किसानों पर की गई कार्रवाई पंजाब की परंपरा के खिलाफ है। सरकार ने पहले कभी किसानों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक नहीं बुलाई, लेकिन अब व्यापारियों के समर्थन के लिए किसानों को हटाया जा रहा है।

पंजाब पुलिस स्टेट बनकर रह गई बाजवा ने आरोप लगाया कि कुछ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सरकार के लिए काम कर रहे हैं और पंजाब अब एक ‘पुलिस स्टेट’ बनकर रह गया है। पहले सेना के कर्नल से मारपीट की गई, और अब किसानों पर एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर कई वादे पूरे न करने का आरोप लगाया, जिनमें अवैध खनन पर रोक, महिलाओं को₹1000 की पेंशन, और बेअदबी मामलों में न्याय शामिल हैं।

किसानों के नाम पर केवल राजनीति

जैसे पटियाला में कर्नल को पीटने के मुद्दे और फिर किसानों के मुद्दे पर बहसबाजी होगी। कांग्रेस के सस्पेंड विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है। किसानों को पैरों पर खड़े करने के लिए कुछ नहीं हो रहा है। वह पंजाब सरकार की एग्रीकल्चर पॉलिसी लेकर आए हैं। लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हफ्ता पर अब सारे यहां हो रही है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। बीजेपी विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कर्नल व किसानों के मुद्दे को सेशन में उठाएंगे।

पुलिस अधिकारी हुंदल का घर क्यों नहीं गिराया सीएलपी ने सरकार पूछा कि नशे के मामलों में शामिल पुलिस अधिकारी हुंदल का घर क्यों नहीं गिराया गया, जबकि उसे इस मामले में बर्खास्त कर दिया गया था और फिर देश से भगाया गया? इसी तरह, गुरशेर सिंह संधू के घर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

बाजवा ने अंत में कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पंजाब की सड़कों पर आवाजाही बाधित हो, लेकिन सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ पंजाब सरकार खनौरी में किसानों के टेंट हटवा रही थी, तो दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों पर बलप्रयोग करवा रहे थे।

ऐसे चलेगा आज सेशन

सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा की तरफ से सदस्यों को गाइडलाइन जारी की गई है। सभी सदस्यों को सुबह 10:50 बजे तक विधानसभा में पहुंचना होगा। सदस्य आगे की सीटों को छोड़कर कहीं भी बैठ सकते हैं, क्योंकि ये सीटें मुख्यमंत्री, मंत्रियों और महिला विधायकों के लिए आरक्षित हैं। राज्यपाल का स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद उनका अभिभाषण होगा।

बजट सेशन को लेकर गाइड लाइन

26 मार्च को पेश होगा बजट

जानकारी के मुताबिक, साल 2025-26 का बजट सत्र आज से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। 26 मार्च को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करेंगे। इसके बाद अगले दो दिन बजट पर चर्चा होगी। वहीं, सरकार के कार्यकाल के अब दो साल शेष रह गए हैं, ऐसे में सरकार की कोशिश बजट सत्र के जरिए जनता को साधने की रहेगी

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News