4 बदमाशों ने सरपंच से की मारपीट, 1 पकड़ाया: कट्टे की नोक पर स्कूटी-पैसे लूटे; सीमा विवाद में मैहर-उचेहरा थानों के बीच भटकते रहे पीड़ित – Satna News h3>
आरोपी लूट करने के बाद जब भाग रहे थे तो उनमें से 1 को राहगीरों ने पकड़ लिया।
सतना में सरपंच के साथ बुधवार रात 4 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। आरोपी सरपंच पर कट्टा तान कर उनकी एक्टिवा और 1 लाख 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना उचेहरा ब्लॉक में गढोत गांव के सरपंच महेंद्र सिंह गोड़ के साथ गणेश घाटी में रात लगभग 10 बजे हुई।
.
सीमा विवाद के कारण पीड़ित को पूरी रात मैहर और उचेहरा थानों के बीच भटकना पड़ा। दरअसल, पुलिस पीड़ित को ये कह कर भटकाती रही कि मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है।
इस मामले में राहगीरों ने एक आरोपी भाग्यचंद्र पटेल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़ित सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि वो मैहर में एक ट्रेडर्स की दुकान पर काम से गए थे। रात में घर लौट रहे थे तभी वारदात हो गई। आरोपी लूट करने के बाद जब भाग रहे थे तो उनमें से एक को कुछ राहगीरों ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वो आरोपियों को जानता है। उसने एक्टिवा वापस दिलाने का भी वादा किया। बाद में आरोपी को उचेहरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण उधर, घटना की खबर लगते ही देर रात ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मारपीट की वजह से सरपंच महेंद्र सिंह के हाथ में चोट भी आई थी। घटनास्थल से मैहर नजदीक होने से सभी लोग मैहर कोतवाली पहुंचे। वहां पुलिस ने कहा कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। सभी लोग उचेहरा थाने आए। वहां भी जवाब मिला कि ये मामला मैहर थाना क्षेत्र का है।
सुनवाई न होने पर सरपंच को ले गए अस्पताल इसके बाद सरपंच व ग्रामीण फिर से मैहर गए। वहां से देवी जी चौकी गए लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर आखिर में वो मैहर सिविल अस्पताल में पीड़ित सरपंच के हाथ का इलाज करवाने ले गए। इसके बाद आरोपियों के पकड़े गए एक साथी को ले कर उचेहरा थाने पहुंचे। और उसे पुलिस के हवाले किया।
सुबह घटना स्थल गए उचेहरा टीआई गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे उचेहरा टीआई सतीश मिश्रा ग्रामीणों के दबाव में घटना स्थल गए। टीआई ने बताया कि वे मौके पर हैं। घटना स्थल मैहर थाने में आता है, लेकिन ग्रामीण मान नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमा नापने के लिए पटवारी को बुलाया गया है।