आपके विधायक की बात, दैनिक NEWS4SOCIALके साथ: राम अवतार सैनी बोले- नूरपुर में हो रहा विकास, भाजपा विपक्ष के विधायकों से करती है भेदभाव – Bijnor News

11
आपके विधायक की बात, दैनिक NEWS4SOCIALके साथ:  राम अवतार सैनी बोले- नूरपुर में हो रहा विकास, भाजपा विपक्ष के विधायकों से करती है भेदभाव – Bijnor News

आपके विधायक की बात, दैनिक NEWS4SOCIALके साथ: राम अवतार सैनी बोले- नूरपुर में हो रहा विकास, भाजपा विपक्ष के विधायकों से करती है भेदभाव – Bijnor News

जहीर अहमद | बिजनौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनौर की नूरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक राम अवतार सैनी ने दैनिक NEWS4SOCIALसे विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्य व अन्य मुद्दों को लेकर अपनी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा- उनके कार्यकाल में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों ने नई रफ्तार पकड़ी है।

बता दें कि सपा विधायक राम अवतार सैनी बसपा के ज़िला अध्यक्ष रह चुके है। वह चांदपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है। 2022 के चुनाव में वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और नूरपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे दीपक सैनी को समाजवादी पार्टी ने बिजनौर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था जो वह दूसरे नंबर पर रहकर चुनाव हार गए थे।

पढ़िए, NEWS4SOCIALऔर विधायक के बीच हुए सवाल-जवाब…

सवाल- नूरपुर क्षेत्र में आपने कौन-कौन से बड़े विकास कार्य कराए?

जवाब- पीथापुर मंसूर सराय पंचायत में ईदगाह के लिए एक रास्ता जाता था, जिसकी लंबाई करीब 1200 मीटर थी। उसमें पानी भरा रहता था। प्रयास करके 1200 मीटर सीसी रोड मैंने बनवाई। रोड को ऊंचा भी कराया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिली है। इसके अलावा नूरपुर से अमरोहा जाते समय एक पुल पड़ता है, जो बहुत तंग था। इस पुल पर अक्सर जाम लगा रहता था। इसका चौड़ीकरण कराया।

क्षेत्र से होकर एक स्टेट हाईवे गुज़रता है, जो बहसूमा, चांदपुर और स्योहारा होते हुए जसपुर तक जाता है। पिछली बार बजट में स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। इस बार स्वीकृत हो गया है। जल्द काम चालू होगा।

स्योहारा रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनवाना है। बजट में प्रस्ताव दिया है, पर अब तक पैसा नहीं मिला है। पैसा मिलते ही काम शुरू होगा। मैंने शासन से मांग की है कि गल्ला खेड़ी के पास करूला नदी पर 110 मीटर लंबाई का एक पुल बनाना है। दो-तीन बार उसका एस्टीमेट चला गया, लेकिन बार-बार कोशिश कर रहा हूं। अभी तक उसका पैसा रिलीज नहीं हुआ।

भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन विपक्ष के विधायक को 1 किलोमीटर की सड़क अभी तक सड़क हमें नहीं दी गई है, जबकि सदन में खड़े होकर उनके विधायक कहते हैं कि हमारी 30 किलोमीटर सड़क बन गई 25 किलोमीटर बन गई। सबसे बड़ा दुख यह है की भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबका विकास की बात करती है । लेकिन भाजपा की सरकार और भाजपा के लोग विपक्ष के लोगों के साथ भेदभाव करने का काम करते है।

सवाल- विपक्ष के विधायक होने के चलते आपको जानता की समस्या सुनकर उनका निराकरण करने में कौन-कौन से समस्याएं आती हैं?

जवाब- नहीं मैं लड़ता हूं। लोगों के लिए जनता के लिए और उनके काम करवाता हूं। ऐसी कोई विशेष बहुत समस्या नहीं आती है। लेकिन विकास के पैसा इस हिसाब से नहीं दे रहे हैं। मेरी विधानसभा क्षेत्र में किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं रहती कि जाति, धर्म-संप्रदाय या पार्टी के नाम पर भेदभाव करे।

क्षेत्र का दौरान करते हुए विधायक।

सवाल- 2023 में अपने पीडीए यात्रा निकाली थी जो कई जिलों से होकर निकाली गई थी जिसके कर्ता-धर्ता आप थे।

जवाब- राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुझे आदेश था। उनका हाथ मेरे सिर पर रखा हुआ था। मैं तो उनका झंडा लेकर निकला था। पीडीए की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष काम कर रहे हैं। उनका जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा सक्रिय रहते हैं।

सवाल- 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पीडीए से काफी सफलता मिली। क्या एक बार फिर 2027 में पीडीए इस तरह से काम करेगा?

जवाब- निश्चित रूप से पूरी रणनीति पीडीए की रहेगी। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम चुनाव लड़ेंगे और हमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। वह तो 80, 20 की बात करते है। हम तो 90 , 10 की बात करते हैं।

सवाल- कोई विधानसभा में ऐसा बड़ा काम जो होने से रह गया हो।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ

जवाब- पैसा न मिलने के कारण गल्ला खेड़ी का पुल, स्योहारा रेलवे क्रॉसिंग पुल नहीं बन सका है। सीएचसी में डॉक्टरों के कई पद रिक्त हैं, पर की कमी है। लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। मैंने बार-बार सदन में यह बात बोली है कि वहां पर प्रसव होते हैं, लेकिन एक भी महिला चिकित्सक नहीं है। यह शर्मनाक स्थिति है कि बार-बार कहने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो रही है। मेरी मांग है कि यहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन लगाई जाए।

सवाल- भाजपा की सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार की ज़्यादा ज़ोर देती है। आप अपनी विधानसभा क्षेत्र को इन तीनों चीजों में कहां मानते हैं?

जवाब- स्वास्थ्य ,शिक्षा और रोजगार पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र बिलकुल जीरो पर है। यहां पर ना गवर्नमेंट कॉलेज है ना बालिका इंटर कॉलेज। चांगीपुर में एक स्कूल की जगह खाली है। मैंने कई बार कोशिश की, वहां एक गर्ल्स इंटर कॉलेज बन जाए, लेकिन कोई सरकार से कोई सहयोग नहीं मिला। सरकार धीरे-धीरे जो लोगों को शिक्षा और नौकरी से वंचित करना चाह रही हैउनका रोजगार खत्म करना चाहती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News