सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: आरोपी बोला- नशे में मां को दी गाली इसलिए मार डाला – Kanpur News

14
सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार:  आरोपी बोला- नशे में मां को दी गाली इसलिए मार डाला – Kanpur News

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: आरोपी बोला- नशे में मां को दी गाली इसलिए मार डाला – Kanpur News

Himanshu Tiwari | कानपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। भैरमपुर गांव के पास खेत में गार्ड का रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सिक्योरिटी नशे की हालत में था और उसकी मां को गालियां दे रहा था। जब उसने ऐसा करने से रोका, तो सिक्योरिटी गार्ड नहीं माना इसलिए उसने गार्ड की हत्या कर दी।

आरोपी ने अपना अपराध छिपाने के लिए ईंट से गार्ड का चेहरा कुचल दिया था, जिससे उसकी पहचान न हो सके।

पढ़े क्या है, पूरा मामला

सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की प्राइवेट नौकरी करते थे। लगभग चार माह पहले गांव लौटे थे। बीते सोमवार देर शाम वह घर से खेत जाने को कहकर निकले थे। बीते मंगलवार सुबह अधेड़ का शव भैरमपुर गांव के किनारे स्थित बलदेव शुक्ला के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ले रही थी, हालांकि सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने दो आरोपी भैरमपुर गांव निवासी आशीष सचान व कस्तूरीपुर निवासी संजय साहू को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में दोनो ने बताया कि उसे रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड परशुराम मिल गए थे, तीनों ने साथ शराब पी इसके बाद वो मां की गाली देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो वह नहीं माना। जिससे गुस्साए दोनों ने सिक्योरिटी गार्ड की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी।एसीपी बोले- दो आरोपी गिरफ्तार भेजे जाएंगे जेलघाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा। दोनों ने नशेबाजी में मां की गाली देने में हत्या करने की बात कबूली है।फोटो – पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी आशीष सचान और संजय साहू, वीडियो – वाइस ओवर के साथ एसीपी का वर्जन

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News