गैर में शामिल होने नागरिकों को बांटे पीले चावल: संघ ने बैठक लेकर तैयारियां को दिया अंतिम रूप; प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च – Guna News

10
गैर में शामिल होने नागरिकों को बांटे पीले चावल:  संघ ने बैठक लेकर तैयारियां को दिया अंतिम रूप; प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च – Guna News

गैर में शामिल होने नागरिकों को बांटे पीले चावल: संघ ने बैठक लेकर तैयारियां को दिया अंतिम रूप; प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च – Guna News

पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

रंग पंचमी को आयोजित होने वाले गैर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार तैयारियों में आरएसएस भी जुटी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार बड़े स्तर पर गैर निकलेगी। मंगलवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित हुई। उधर प

.

रंगपंचमी के शुभ अवसर पर श्री हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में गैर महोत्सव समिति द्वारा हनुमान चौराहा से गैर निकाली जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रंग पंचमी पर इंदौर की तर्ज पर निकलने वाली गैर गुना में भी भव्य और ऐतिहासिक हो, इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसी को लेकर समिति द्वारा पिछले दो तीन दिनों से समाज जनों एवं व्यापारी बंधुओं के साथ बैठकें कर रूप रेखा बनाई गई।

ढोल नगाड़ों के साथ निकलेंगी टोलियां उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी शुभ विदाई गार्डन में बैठक कर गैर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। गैर को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। रंगपंचमी पर नगर के सभी समाज जन अपने अपने वार्डों से ढोल नगाड़ों के साथ टोलियों के रूप में निकलकर गेर के शुभारंभ स्थल हनुमान चौराहा पर पहुंचेंगे।

लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचने पर होगा समापन यहां सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से नगर के विभिन्न मार्गों से निकलेंगे। हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, बापू पार्क होते हुए जयस्तंभ चौराहा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेगी, जहां पर इस गैर का समापन किया जाएगा। गैर में पानी टैंकर, फायर ब्रिगेड ओर ढोल नगाड़ों सहित पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर समाज जन उत्साह के साथ नृत्य करते हुए महोत्सव में सहभागिता करेंगे। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा गैर को ऐतिहासिक बनाने सभी नगरवासियों से गैर में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।

गैर में शामिल होने के लिए नागरिकों को पर्चे और पीले चावल बांटे गए।

प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च उधर त्यौहारों के दौरान कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्‍व में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स सहित आज शहर के विभिन्‍न मार्गों से फ्लेग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर केंट ऊपरी बाजार, कैंट थाना, ढोंगापुरा, पटेलनगर, गुलाबगंज, केंट चौराहा, केंट रोड़, कैंची बीड़ी कारखाना, घोसीपुरा, स्‍टेशन तिराहा, जयस्‍तम्‍भ चौराहा, भुल्‍लनपुरा, हड्डीमील, बापस भुल्‍लनपुरा, बजरंगगढ़ बायपास, मारुति शोरूम, बस स्‍टेण्‍ड, शस्‍त्री पार्क, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी, न्‍यू टेकरी रोड़, बूढ़े बालाजी, हनुमंता मंदिर, ख्‍यावदा चौराहा, भगत सिंह चौक, लक्ष्‍मीगंज, सुगन चौराहा, सदर बाजार, हाट रोड़, हनुमान चौराहा, रिलायंस पैट्रोल पंप, गोपालपुरा रोड़ होते हुए वापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्‍त हुआ।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News