मऊगंज हिंसा के विरोध में रीवा बंद: ब्राह्मण और राजपूत संगठनों ने किया प्रदर्शन, सड़क पर बैठकर नारेबाजी की – Rewa News h3>
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम न्याय चाहते हैं।
मऊगंज में युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के बाद रीवा में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आज (मंगलवार) सुबह से ब्राह्मण और राजपूत संगठनों समेत कई सामाजिक संगठन रीवा बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए।
.
मुख्य रूप से रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में दुकानें बंद हैं, तो कुछ जगह दुकानें खुली हुई हैं।
सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को सहायता की मांग प्रदर्शनकारी युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शिल्पी प्लाजा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है। दो थाना प्रभारी और हेलमेट, जैकेट और लाठी-डंडों से लैस जवान मौके पर मौजूद हैं।
बोले- हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, “अगर किसी आदिवासी की हत्या होती है, तो मुख्यमंत्री संवेदना व्यक्त करते हैं, लेकिन ब्राह्मण युवक की हत्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। हम न्याय चाहते हैं।”
रॉयल राजपूत संगठन के संभाग अध्यक्ष अर्जुन सिंह गहरवार ने कहा, “मऊगंज की घटना से आम जनता में आक्रोश है। रीवा पूरी तरह से बंद रहेगा। हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।”
पुलिस को खबर मिली थी कि आदिवासी परिवार एक युवक को बंधक बनाकर पीट रहा है। उसी को बचाने टीआई अपनी टीम के साथ गए थे।
प्रशासन की अपील: कानून व्यवस्था बनाए रखें आईजी साकेत पांडे और कमिश्नर वीएस जामोद ने प्रदर्शनकारियों से बात की और न्याय का आश्वासन दिया। फिलहाल, प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से शिल्पी प्लाजा की ओर कूच कर रहे हैं। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
टीआई बोले- पुलिसकर्मी तड़पते रहे, वे बेरहमी से पीटते रहे
बड़ा ही खौफनाक मंजर था। ऐसा मैंने अपने 20 साल के करियर में कभी नहीं देखा। मेरे साथी पुलिसकर्मी दर्द से कराह रहे थे और वे बेरहमी से पीट रहे थे। हम तो यह सोचकर गए थे कि भोले-भाले ग्रामीण हैं, समझाने से मान जाएंगे।
लेकिन हमें क्या पता था कि हमारी और हमारे पुलिसकर्मियों की जान पर बन आएगी। इस कदर मारपीट और पत्थरबाजी होगी कि हमारे एक साथी पुलिसकर्मी की जान तक चली जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
ये खबर भी पढ़ें…
हत्या को छिपाने किया पुलिस पर हमला, मृतक के परिजन ने घर छोड़ा
मऊगंज जिले में युवक की हत्या को छिपाने के लिए आदिवासी परिवार ने पुलिस पर हमला किया था। हमलावरों ने गांव के ही सनी उर्फ राहिल द्विवेदी (32) को अधिया का हिस्सा देने के बहाने घर बुलाया था। यहां उसे बंधक बना लिया। उसी को छुड़ाने पुलिसकर्मी पहुंचे थे। लेकिन आरोपी पहले ही सनी की पीट-पीटकर हत्या कर चुके थे। पूरी खबर पढ़ें…