श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले महिला- पुरुषों ने निकाली कलश यात्रा – Siwan News

3
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले महिला- पुरुषों ने निकाली कलश यात्रा – Siwan News

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले महिला- पुरुषों ने निकाली कलश यात्रा – Siwan News

.

प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां आज मंगलवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ कलश यात्रा निकलेगी। तत्पश्चात यज्ञाचार्य पवन मिश्रा के द्वारा दैनिक पूजन, महाभिषेक एवं संध्या 6 बजे से भागवत कथा तथा पंजाब के दीपक आर्ट्स के बैनर तले झांकी का मनोरम दृश्य निकाली जाएगी। वही प्रतिदिन वृंदावन से पधार रही देवी राधिका प्रियदर्शी के मुखारविंद से अमृतवाणी का बरसा होगा। वही कार्यक्रम 24 मार्च को हवन, पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

NEWS4SOCIALन्यूज | सीवान शहर के आरपीएफ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई। इसके बाद रेनुआ गांव स्थित दाहा नदी से जल भरा गया। फिर कलश यात्रा मंदिर परिषद आकर समाप्त हो गई। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महाराज यज्ञ 24 मार्च तक चलेगा। इसकी तैयारी की गई है इसका आयोजक स्वर्गीय जगदीश मिश्रा की पत्नी राम कुमारी देवी है। जबकि मुख्य यजमान परमेन्द्र कुमार मिश्रा है। प्रिया बाबा के नेतृत्व में मनजीत कुमार पांडेय, गोविंद पांडेय, अभिषेक पांडेय, विजेंदर पाठक द्वारा महायज्ञ किया जा रहा है। इधर भागवत श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भाव प्रवचन पंडाल भी बनाया गया है। मंदिर की भव्य सजावट भी की गई है। वृंदावन के प्रवचन कर्ता श्री प्रिया कृष्णानंद जी प्रत्येक दिन संध्या 4:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। प्रिया बाबा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई लाभ होते हैं। मन को शांति मिलती है। सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है और आध्यात्मिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को भगवान के प्रति भक्ति और प्रेम की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन में आनंद और शांति प्रदान करती है। कथा सुनने से व्यक्ति को अपने जीवन के सच्चे मार्ग की खोज में मदद मिलती है और वह सही दिशा में आगे बढ़ता है।भागवत कथा सुनने से व्यक्ति का आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ता है और भगवान के प्रति भक्तिभाव मजबूत होता है।

कथा सुनने से मन शांत और स्थिर होता है कथा सुनने से मन शांत और स्थिर होता है, जिससे व्यक्ति तनाव और चिंता से मुक्त हो सकता है। भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर होता है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News