रामपुर के नौजवान कर रहे गोल्ड की स्मगलिंग: पेट में छिपाकर विदेश से लाते है सोना, ऑपरेशन से निकाला जाता; हो चुके कई हादसे – Rampur News

4
रामपुर के नौजवान कर रहे गोल्ड की स्मगलिंग:  पेट में छिपाकर विदेश से लाते है सोना, ऑपरेशन से निकाला जाता; हो चुके कई हादसे – Rampur News

रामपुर के नौजवान कर रहे गोल्ड की स्मगलिंग: पेट में छिपाकर विदेश से लाते है सोना, ऑपरेशन से निकाला जाता; हो चुके कई हादसे – Rampur News

शन्नू ख़ान| रामपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिकायतकर्ता मोहम्मद शफीक।

रामपुर जिले की टांडा तहसील में सोने की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है, जिसमें स्थानीय युवाओं को विदेश घूमने और मोटी रकम कमाने का लालच देकर दुबई भेजा जा रहा है। वहां पहुंचने के बाद उन्हें सोना खिलाकर भारत लाया जाता है।

यह नेटवर्क बेहद खतरनाक तरीके से काम कर रहा है, जहां युवाओं के पेट में 700 से 800 ग्राम तक सोना भरा जाता है और फिर भारत पहुंचने पर झोलाछाप डॉक्टरों की मदद से इसे निकाला जाता है।

सर्जरी के दौरान युवक की मौत से खुलासा

इस तस्करी का भंडाफोड़ तब हुआ, जब टांडोला मोहल्ले के आलम पुत्र मोहम्मद शकील की सर्जरी के दौरान मौत हो गई। आलम को 22 फरवरी दुबई सोना खिलाकर लाया गया था। स्थानीय डॉक्टर से सोना नहीं निकल पाने पर उसे मुरादाबाद के डॉक्टर जुहैब नसीम के पास ले जाया गया। 1 मार्च को सर्जरी के दौरान आलम की मौत हो गई।

इस घटना से जुडे एक अन्य मामले में इमरान पुत्र मोहम्मद यूसुफ को भी इसी तरह सोना निगलवाकर भारत लाया गया। उसकी सर्जरी सफल रही और वह अभी नर्सिंग होम में भर्ती है।

कस्टम अधिकारियों की मिलीभगत

सूत्रों के अनुसार, पिछले साल लखनऊ एयरपोर्ट से 29 युवक भाग निकले थे। इस मामले में 8 कस्टम अधिकारी निलंबित किए गए। अब स्मगलर युवकों को मुंबई एयरपोर्ट से उतार रहे हैं। कस्टम अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप सामने आया है।

इन तस्करों की हर दिन 20 से 25 तस्कर मुंबई एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं। इन तस्करों का पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजा जाता है।

टांडा जिले के टांडोला मोहल्ला के निवासी मोहम्मद शफीक पुत्र दीन मोहम्मद ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली से की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस सोना तस्करी रैकेट का संचालन पप्पू पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला भब्बलपुरी, टांडा कर रहा है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तस्करी में हारून पुत्र गफूर, वासित पुत्र जाहिद मोहल्ला भब्बलपुरी, शफीक पुत्र यूनुस मोहल्ला हाजीपुरा, गुड्डू पुत्र मौलवी सईद मोहल्ला नज्जूपूरा, मारूफ पुत्र अब्दुल रऊफ जयारत के पास, मोहल्ला भब्बलपुरी, फारूक पुत्र गफूर मोहल्ला हाजीपुरा सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि पिछले 15 दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे टांडा, रामपुर के युवाओं की जांच की जाए तो कई के पेट में सोना मिल सकता है। उन्होंने कहा कि टांडा के 20-25 युवक अभी भी पेट में सोना लिए घूम रहे हैं, और तस्कर डॉक्टर इरफान की दवाइयों की मदद से उसे टॉयलेट के जरिए निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर तस्करों के घरों पर छापा मारा जाए, तो वहां से भारी मात्रा में खाड़ी देशों की करेंसी बरामद हो सकती है। मोहम्मद शफीक ने इस मामले में तस्करों और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत की कॉपी रजिस्टर्ड डाक से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, CBI निदेशक (नई दिल्ली), नागरिक उड्डयन मंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, अपर निदेशक स्वास्थ्य (मुरादाबाद मंडल), डीएम और एसपी को भी भेजी है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News