जालंधर में व्यक्ति के घर ग्रेनेड अटैक,VIDEO: इसलाम पर की थी टिप्पणी, पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने आतंकी पासियां-जीशान अख्तर की मदद से करवाया हमला – Jalandhar News

7
जालंधर में व्यक्ति के घर ग्रेनेड अटैक,VIDEO:  इसलाम पर की थी टिप्पणी, पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने आतंकी पासियां-जीशान अख्तर की मदद से करवाया हमला – Jalandhar News

जालंधर में व्यक्ति के घर ग्रेनेड अटैक,VIDEO: इसलाम पर की थी टिप्पणी, पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने आतंकी पासियां-जीशान अख्तर की मदद से करवाया हमला – Jalandhar News

जालंधर में ग्रेनेड फेंकते का वीडियो।

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड से हमला करवाया है। ये हमला आज सुबह करीब 4 बजे किया गया। हमला करने के लिए दो लोग आए थे। हालांकि ग्रेनेड की प

.

इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी डॉन भट्टी गैंग की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ ​​जैसी पुरेवाल ने की थी। मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर यह हमला किया गया है। जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, वो एक यूट्यूबर है।

क्राइम सीन की जांच के लिए जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ खबर पता चलने पर मौके पर पहुंच गए थे। क्राइम सीन से पुलिस ने ग्रेनेड बरामद कर लिया है। ग्रेनेड की पिन निकली हुई थी। किन्हीं कारणों से उक्त ग्रेनेड नहीं चला, जिससे बचाव हो गया।

क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह और अन्य अधिकारी।

वीडियो जारी कर जिम्मेदारी ली, पढ़े पाकिस्तान डॉन ने क्या कहा….

जारी वीडियों में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब में जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वो मैंने करवाया है। वो इसलिए फेंका गया, क्योंकि मेरे इस्लाम, मेरे खाना काबा, मेरे नबियों को गालियां निकालता था। ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं। इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे।

बाकी मेरे भाई जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल (बाबा सिद्दीकी मर्डर का मास्टरमाइंड) और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया का भी धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मेरी इस काम में मदद की। साथ ही इस हमले में कोई एक दो व्यक्ति नहीं, बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे।

पाकिस्तान डॉन भट्टी ने वीडियों में इसकी जिम्मेदारी ली।

भट्टी बोला- अगर खून खराबा नहीं चाहिए तो इन्हें गिरफ्तार करो

भट्टी ने धमकी देते हुए कहा- अगर आप लोग (पुलिस) चाहते हैं कि ऐसा खून खराबा न हो, तो सभी को गिरफ्तार कर लो, वरना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी। मेरे पास इनकी तस्वीरें और नाम सब कुछ है। वो सब कुछ मैं देने को तैयार हूं। और अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नस्लें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी।

भट्टी ने कहा- अभी शायद आपको खबरें न पता चलें, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका। मुझे किसी फेम की जरूरत नहीं है। अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा कि कोई रोक नहीं सकता। इसलिए उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाए। जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा।

इस्लाम के खिलाफ ऐसा बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था, अन्य कई और व्यक्ति भी हैं। सब का हिसाब किताब हमारे पास है। मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं। जिन्होंने गलती की है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है, मगर ऐसा नहीं होगा। जिसने मेरा जो करना है, आ जाए कर ले।

12 अक्तूबर को गोलियां मारकर की बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर 2024 को रात साढ़े 9 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी बेटे के दफ्तर के बाहर निकले ही थे कि तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं।

2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हरीश कुमार, कैथल (हरियाणा) के गुरमैल बलजीत सिंह, बहराइच (उत्तर प्रदेश) के धर्मराज कश्यप और पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया।

मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। बाबा सिद्दीकी रियल एस्टेट बिजनेस से भी जुड़े थे। हालांकि, वह पॉलिटिक्स और बिजनेस से ज्यादा बॉलीवुड कनेक्शन की वजह से फेमस रहे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News